लंदन। शराब पीकर इंटरनेट पर अश्लील मैसेज भेजने वालों पर अब जल्द ही लगाम लगेगी। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करने का दावा किया है, जो शराब के नशे में इंटरनेट पर मैसेज भेजने वालों को रोक देगा। उनके मुताबिक यह सॉफ्टवेयर नशे में धुत व्यक्तियों को फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ई-मेल या मैसेज पोस्ट करने से रोक देगा। ब्रिटिश अखबार डेली मेल की खबर के अनुसार, 'सोशल मीडिया सोबरिटी टेस्ट' नामक यह सॉफ्टवेयर नशे में अश्लील संदेश भेजने वालों पर रोक लगाने में कारगर साबित होगा। दरअसल यह सॉफ्टवेयर यूजर को कुछ आसान से सवाल हल करने को देगा। सामान्य व्यक्ति तो इन सवालों को हल कर लेगा, मगर नशे में धुत व्यक्ति के लिए इन्हें हल करना मुश्किल होगा। जिससे यह सॉफ्टवेयर नशेड़ी को पहचान लेगा और उसे आगे काम करने से रोक देगा। यह सॉफ्टवेयर सोशल नेटवर्किंग साइट के अलावा हॉटमेल और जीमेल जैसी ई-मेल सेवाओं और ब्लॉग का इस्तेमाल भी नहीं करने देगा।
वेब सिक्योरिटी कंपनी 'वेबरूट' द्वारा विकसित किए गए इस टेस्ट की टैगलाइन है 'नथिंग गुड हैपंस ऑनलाइन आफ्टर 1 एएम'। इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स इस साफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में लगाकर इसे गलत हाथों में पड़ने से रोक सकते हैं। वेबरूट के प्रवक्ता ने बताया, 'हमारा मुख्य उद्देश्य साइबर दुनिया में हो रहे अपराध में कमी लाना है। इस महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के जरिए सोशल नेटवर्क की शालीनता को भी बनाए रखने में मदद मिलेगी।'
0 comments:
Post a Comment