एक व्यक्ति ने कत्ल की सजा से बचने के लिए अपने संस्कार का ड्रामा रच डाला। जब पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो पता चला की वह व्यक्ति जिंदा है। उसने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से एक कुत्ते को जलाया था।
एसएचओ सीआईए रमनदीप सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह निवासी गांव होल ने कुछ समय पहले एक कत्ल कर दिया था। जिसका हाइकोर्ट में केस चल रहा था। बलबीर जमानत ले रखी थी। मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने बलबीर को उम्रकैद की सजा सुनाई।
सजा से बचने के लिए बलबीर ने अपनी पत्नी हरबंस कौर, बेटों हरजोतवीर सिंह और बलजोतवीर सिंह, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मौत का ड्रामा रचा। बलबीर के जिंदा रहते उसके बेटों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पिता की जगह कुत्ते का संस्कार कर दिया। भोग भी डाला।
जब उक्त मामले की पुलिस को भनक लगी तो वह मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन की। छानबीन में पता चला कि उक्त सारा मामला एक साजिश के तहत रचा गया था। रमनदीप ने बताया कि उक्त मामले में आरोप बलबीर सिंह के परिवार के सदस्यों के अलावा भोग और संस्कार में शामिल लोगों को नामजद कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
0 comments:
Post a Comment