लंदन।। जल्द ही आपके हाथों में एक ऐसा मोबाइल फोन होगा जिससे न केवल आप बातें कर सकेंगे बल्कि वह आपको यह भी बताएगा कि आपको यौन रोग है या नहीं।
लंदन यूनिवर्सिटी की एक टीम इस नए मोबाइल ऐप्लिकेशन को अंतिम रूप देने में जुटी है जो खुद ब खुद आपके यूरिन के नमूने की जांच करके सेक्सोलॉजिस्ट से आपकी मीटिंग भी फिक्स कर देगा।
मोबाइल में प्रेग्नेंसी टेस्ट वाली किट की तरह का एक यंत्र लगा होगा जिस पर मोबाइलधारक को पेशाब करनी होगी, जिसे बाद में मोबाइल या कंप्यूटर से जोड़ा जाएगा और यौन रोगों की पड़ताल की जाएगी।
डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक यह यंत्र रोग की पड़ताल कर उसके इलाज के तरीके भी सुझाएगा। 57 लाख पाउंड की इस परियोजना का नाम ईएसटीआई 2 है। इसमें नैनो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
इस प्रोजेक्ट के लीडर डॉ. तारिक सादिक ने बताया कि मोबाइल फोन ने हमारी जिंदगी को बदल दी है और अब हम इसके माध्यम से यौन रोगों की पड़ताल और नियंत्रण का रास्ता तलाश रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment