Monday, January 24, 2011

पार्टनर से ज्‍यादा करीबी भी ठीक नहीं


जीवन में आप जिसके ज्‍यादा करीब होते हैं वही आपसे गलत व्‍यवहार करता है। आपको लगता है कि प्‍यार में कहां कमी रह गई। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि जीवनसाथी प्‍यार में कमी के कारण गलत व्‍यवहार नहीं करते बल्कि ज्‍यादा करीब आ जाने के कारण गलत व्‍यवहार करते हैं। ज्‍यादा करीब आ जाने के कारण पति और पत्‍नी एक दूसरे के प्रति शिष्‍टाचार भी भूल जाते हैं।मनोवैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जब पति पत्‍नी बेहद करीब होते हैं तो वे सोचते हैं कि वे दोनों एक दूसरे को पूरी तरह से समझते हैं। यह समझ रिश्‍तों में कड़वाहट पैदा करती है। आपसी समझ ज्‍यादा बढ़ जाने के कारण वे एक दूसरे से अभद्र व्‍यवहार करने लगते हैं। मनोवैज्ञानिक इसे क्‍लोजनेस कम्‍यूनिकेशन बायस कहते हैं। इसलिए आपसी रिश्‍तों में सौहार्द को बनाए रखना है तो एक सीमा रेखा तय करें।

0 comments:

Post a Comment