Wednesday, January 26, 2011

बीबीसी 5 भाषाओं में अपनी सेवाएं बंद करेगी


लंदन। बीबीसी व‌र्ल्ड सर्विस का कहना है कि वह पांच भाषाओं में अपनी सेवाएं बंद करेगी। इससे सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे जबकि प्रसारक को इससे काफी मुनफा होगा।बीबीसी के मुताबिक, अल्बेनियाई, मकदूनियाई, सर्बियाई, अफ्रीका में पुर्तगाली और कैरेबियाई इलाके में अंग्रेजी की सर्विस बंद होनी है। बीबीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इन भाषाओं में सेवाएं बंद होने से करीब 650 लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इससे प्रसारक को 4 करोड़ 60 लाख पाउंड का मुनाफा होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक सात और भाषाओं के कार्यक्रमों में कटौती होनी है। बीबीसी के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। उधर, कर्मचारी संगठनों ने इस कटौती का विरोध करते हुए बुधवार को लंदन में बीबीसी मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

0 comments:

Post a Comment