लंदन।। ब्रिटेन में एक शख्स ने 43 सालों तक बिना छुट्टी लिए काम करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। स्थानीय परिषद में एक सर्वेक्षक के रूप में काम करने वाले इस व्यक्ति ने 43 सालों से किसी तरह का अवकाश नहीं लिया।समाचार पत्र 'डेलीमेल' के मुताबिक 66 वर्षीय जिम ओवेन ने वर्ष 1968 में एसेक्स के बासिलडोन काउंसिल में एक सर्वेक्षक के तौर पर काम करना शुरू किया था। तब से लेकर अभी तक न तो वह कभी बीमार पड़ा और न ही किसी तरह का अवकाश लिया। इस दौरान उसने बड़े उत्साह के साथ काम किया।जिम के दो पुत्र और तीन पोते हैं लेकिन वह अभी भी पूरी शिद्दत के साथ काम करने में जुटे हुए हैं और आगे भी उनका सेवानिवृत होने का कोई इरादा नहीं है।जिम ने कहा, 'मैंने हमेशा अपनी नौकरी से प्यार किया है और मैं अपनी टीम को कभी पिछड़ते हुए नहीं देखना चाहता।'गौरतलब है कि जिम ने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था। वह साउथेंड, एसेक्स के आसपास के इलाकों में दस्तावेजों का वितरण करते थे। जिम ने वर्ष 1968 में एक सर्वेक्षक के तौर पर काम करना शुरू किया। उन्होंने कहा, 'मेरे रिटायर होने की उम्र हो चुकी है लेकिन अभी मैं काम करता रहूंगा।'परिषद के कार्यकारी निदेशक क्रिस वाइट ने कहा, 'यह हमारे कर्मचारियों का काम के प्रति समर्पण का एक उदाहरण है। जिम ने अपने काम से एक उदाहरण प्रस्तुत किया है और वह संगठन के लिए बहुमूल्य हैं।'
0 comments:
Post a Comment