
पूर्णिया. मानें या न मानें,लेकिन है सच। रविशंकर नामक व्यक्ति पिछले दस सालों से छिपकली खा रहा है। वो भी रोज़। उसे नाश्ते में तो छिपकली चाहिए ही। लोग बताते हैं कि रवि हर रोज़ लगभग 10 छिपकली खा जाता है।ऐसा वो कोई शौक से नहीं करता, बल्कि वह नशे का आदि हो चुका है। नशे की लत पूरा करने के लिए वह छिपकली खाता है। छिपकली से पहले वह गोलियां और अन्य चीजें नशे के लिए खाता था। इसी बीच किसी ने उसे, छिपकली के बारे में बताया। रविशंकर ने पहली बार छिपकली खायी तो उसे काफी अजीब लगा।लेकिन, फिर उसके बाद सब सामान्य हो गया। नशे के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए बेताब यह इंसान पूर्णिया बस स्टैंड और आसपास के इलाके में आपको घूमता मिल जायेगा। यहां के लोगों ने तो कई बार उसे छिपकली पकड़ खाते देखा है। यह व्यक्ति आमलोगों में आश्चर्य का विषय बना हुआ है।



0 comments:
Post a Comment