Saturday, January 29, 2011

तीन इंच की खिलौना बंदूक से एयरपोर्ट को खतरा!


कनाडा के ऑन्टारियो के रहने वाले केन लॉयड को ब्रिटेन के एक एयरपोर्ट पर महज तीन इंच की खिलौना राइफल की वजह से रोक दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना था कि इससे सुरक्षा को खतरा हो सकता है। केन ये सुनकर आश्चर्य में पड़ गए। उनकी पत्नी ने कहा कि अधिकारी इसे जांच कर देख सकते हैं, फिर भी उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई।केन डॉर्सेट के ब्लैंडफोर्ड कैम्प का रॉयल सिग्नल्स म्यूजियम देखने गए थे। उनके सामान में एक खिलौना सैनिक का था, जिसके हाथ में प्लास्टिक की एसए80 राइफल जैसी बंदूक भी थी। गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस 135 पाउंड के खिलौने में से बंदूक निकाल ली, जो बाद में उन्हें डाक से भेज दी गई।रॉयल सिग्नल्स म्यूजियम के क्यूरेटर एडम फोर्टी कहते हैं कि इस मिलिट्री म्यूजियम में सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। इसलिए यहां एयरपोर्ट पर भी मिलिट्री तैनात की गई है। फिर भी इस मामले में वाकई केन के साथ ज्यादती की गई है।

0 comments:

Post a Comment