मैड्रिड। होटल को खूबसूरत बनाने के लिए इसके मालिक करोड़ों रुपये फूंक देते हैं। मगर स्पेन में एक होटल की दीवारों को यूरोप से इकट्ठा किए गए कचरे से सजाया गया है। यही नहीं यहां आने वाले मेहमानों को पर्यावरण के बारे में सचेत भी किया जा रहा है। इस होटल का नाम सी गारबेज (समुद्री कचरा) है। होटल के मालिक अपने इस प्रयास के लिए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।दरअसल, लकड़ी के बने इस होटल की दीवारों को समुद्री तूफान में बह कर आए उस कचरे से सजाया गया है, जिसे तूफान का उफान खत्म होने के बाद जमा किया गया था। स्पेन की राजधानी मैड्रिड स्थित प्लाजा दे केलाओ में बने इस होटल की साजसज्जा जर्मनी के कलाकार हा सीहल्ट ने की है। यह होटल यहां पर आयोजित होने वाले वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेले को ध्यान में रखकर डिजायन किया है। मैड्रिड मेले की मेजबानी करने वाला है। होटल की दीवारों को कचरे के साथ प्लास्टिक ड्रम, लकड़ी के फ्रेम, वाद्य यंत्रों, मोजों, टायर और बच्चों की किताबों से सजाया गया है। ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं की गई हैं, इसकेविजेता को मुफ्त में यहां रहने का इनाम मिलेगा। होटल के बाहर बालू बिखरी है और ताड़ का पेड़ लगा है। सीहल्ट ने कहा, मैंने सी गारबेज होटल इसलिए बनाया क्योंकि सबसे ज्यादा कचरा समुद्र में फेंका जाता है। इसके अलावा पर्यटन विभाग द्वारा दर्शाए जाने वाले स्थलों से इसे अलग दिखाने की भी योजना थी। उन्होंने बताया कि होटल की दीवारों पर लगाया गया कचरा फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और स्पेन के समुद्र के किनारों से जमा किया गया।
0 comments:
Post a Comment