Thursday, January 27, 2011

जूते के डिब्बे में ऑस्कर ट्रॉफी रखते हैं डेनी बॉयल


लंदन। आम तौर पर लोग अपने अवार्ड को मुख्य कक्ष में सजाकर रखते हैं, लेकिन हॉलीवुड निर्देशक डेनी बॉयल अपनी ऑस्कर की ट्रॉफी जूते के डिब्बे में रखते हैं। इस पर भले ही आपको विश्वास न हो लेकिन डेनी खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्हें वर्ष 2008 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर अवार्ड मिला था।ब्रिटिश अखबार 'डेली स्टार' ने डेनी के हवाले से कहा, 'मैं अपनी ट्रॉफी को जूते के डिब्बे में अपने बिस्तर के नीचे छिपाकर रखता हूं। मैं हर दिन इसे खोलकर देखता हूं और फिर पलंग से उठता हूं, लेकिन आप इसे नहीं देख सकते। मेरे लिए यह कमरे में हाथी के होने जैसा है। चाहकर भी आप जिसकी अनदेखी नहीं कर सकते।'वैसे डेनी को जूते के डिब्बे में रखने के लिए एक और ट्रॉफी मिलने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, इस साल उनकी फिल्म '127 आवर्स' को सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर अवार्ड में नामांकित किया गया है।

0 comments:

Post a Comment