इंडोनेशिया के इस रेस्टोरेंट में कारपे्रेमियों को खाने में दोगुना टेस्ट महसूस होगा। यहां उन्हें हर तरफ दुनिया की मशहूर कारें नजर आएंगी। सुराबाया शहर के इस ‘कार ड्रीम रेस्टोरेंट’ में विंटेज कारों को फर्नीचर में तब्दील किया गया है।
होटल के मालिक बॉबी हंदोजो गुणवान कहते हैं कि पिछले पंद्रह सालों से वे कार थीम पर रेस्टोरेंट खोलने का सपना देख रहे थे। इसकी उन्हें कहीं से प्रेरणा नहीं मिली थी। कार ड्रीम रेस्टोरेंट में दस विंटेज कारों को फर्नीचर के तौर पर सजाया गया है। होटल में सबसे ज्यादा कारें सजाने का ये गिनीज रिकॉर्ड भी बन गया है। लाल रंग की 1949 मर्सिडीज बैंज को बीस लोगों के बैठने लायक डाइनिंग टेबल बनाया गया है। 1969 शेवरले कॉर्वेटे को मछलियों का एक्वेरियम बनाया है। पीले रंग की 1969 लोटस को ऑडियो सिस्टम बनाया है।1961 कैडिलैक को सिटिंग एरिया और 1962 शेवरले इंपाला को भी डाइनिंग टेबल में तब्दील किया गया है। यहां 1954 मर्सिडीज गुलविंग, 300 एसएल और 1961 मॉरिस मिनी को भी सजाया गया है। कारों में इंजन नहीं हैं, फिर भी इनकी कंडीशन देखकर लगता है कि अभी शोरूम से चली आ रही हैं।
0 comments:
Post a Comment