लंदन।। दूसरी महिला के साथ रहने के लिए ब्राजील में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को 16 सालों तक तहखाने में कैद रखा।समाचार पत्र डेली मेल में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक पत्नी को 16 सालों तक तहखाने में बंद रखने के संदेह में जोआओ बतिस्ता ग्रोप्पो को गिरफ्तार कर लिया गया। 64 वर्षीय सेबस्टियाना एपेरेसिडा ग्रोप्पो को बुधवार को साओ पॉलो प्रांत के सोरोकाबा शहर के एक घर के तहखाने से निकाला गया।वह जिस तहखाने में रह रही थी, वहां मल और मरे हुए तिलचट्टे फैले हुए थे। उसके शरीर पर वस्त्र नहीं थे और वह खुद को कंबल में लपेटे हुए थी। जोआओ बतिस्ता ने कहा कि उसकी पत्नी की मानसिक दशा ठीक नहीं थी और वह आक्रामक थी, इसलिए उसने अपनी 42 वर्षीय पत्नी को बंद कर दिया था।पुलिस ने कहा कि महिला को आठ-आठ साल करके 16 सालों तक बंद रखा गया था। दूसरी अवधि 2003 में उसके पुत्र की एक सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद शुरू हुई थी।एक अधिकारी ने कहा कि सेबस्टियाना में मानसिक समस्या के लक्षण दिख रहे थे, जो उसे बंद रखने के कारण हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment