सेक्स बिकता है यह तो कहा जाता रहा है लेकिन 1972 में आई एक पोर्न फिल्म ने इस बात को हमेशा को लिए साबित कर दिया था। अमेरिका में 1972 गेरार्ड डेमियानो (फिल्म में इनका नाम जैरी गेरार्ड दिखाया गया है) के निर्देशन में डीप थ्रोट नाम की यह फिल्म मात्र 25 हजार डॉलर में बनी थी लेकिन इसने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। आंकड़ों के मुताबिक इस पोर्न फिल्म ने कुल 600 मिलियन डॉलर यानी 60 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था। भारतीय रूपए में यह रकम 2700 करोड़ से भी अधिक बैठती है।फिल्म में पोर्न स्टार लिंडा लवलेस ने लिंडा नाम की एक महिला का किरदार निभाया था। फिल्म इतनी बदनाम हुई थी कि इसका खूब नाम हुआ था। अमेरिका में लिंडा लवलेस की इस पोर्न फिल्म ने तहलका मचा दिया था। पहली बार बड़े पर्दे पर कोई पोर्न फिल्म कहानी के साथ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बेहद आक्रमक, भद्दा, गंदा और अप्राकृतिक सेक्स दिखाया गया था। यूं तो यह एक पोर्न फिल्म थी लेकिन इसकी एक कहानी भी थी और इसे मेनस्ट्रीम फिल्म की तरह ही बनाया गया था।डीप थ्रोट के रिलीज होने के बाद ही सिनेमा घरों के बाहर लाइनें लग गई थीं। अमेरिका के कई हिस्सों में इस फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया था।फिल्म की कहानीडीप थ्रोट पहली ऐसी पोर्न फिल्म थी जिसमें कहानी भी थी और किरदार भी। फिल्म में लिंडा लवलेस एक ऐसी महिला है जिसे सेक्स में सुख प्राप्त नहीं होता है। उसकी सहेली उसे कई पुरुषों के साथ सेक्स करने की सलाह देती है। लिंडा सेक्स सुख प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है और वो सेक्स पार्टी का आयोजन करती है।कई पुरुषों के सथ एक साथ सेक्स कर भी जब लिंडा को तृप्ती नहीं मिलती तो वो एक डाक्टर के पास जाती है जो उसे बताता है कि उसके शरीर में सेक्स सुख देने वाला अंग प्राकृतिक स्थान के बजाए उसके गले में है। 61 मिनट की इस पोर्न फिल्म में लिंडा को बेहद ही भद्दे सेक्स दृश्चों में दिखाया गया है। फिल्म डीप थ्रोट की कामयाबी की एक बड़ी वजह इसपर लगे प्रतिबंध भी माने जाते रहे हैं। गंदे सेक्स के कारण इसे अमेरिका के कई हिस्सों में प्रतिबंधित कर दिया गया था।फिल्म की कमाई25 हजार डॉलर में बनने वाली इस फिल्म की कमाई पर विवाद है। कई फिल्म विशेषज्ञ मानते हैं कि फिल्म ने करीब 60 करोड़ डॉलर कमाए जबकि अन्य का मानना है कि इसकी कमाई 100 मिलियन डॉलर के आसपास रही होगी।
लिंडा के आरोपफिल्म अभिनेत्री लिंडा लवलेस उर्फ लिंडा बोरमैन ने अपनी जीवनियों में फिल्म के बारे में अलग-अलग अनुभव लिखे हैं। पहली दो जीवनियों में लिंडा लिखती है कि फिल्म का अनुभव बेहद मजेदार था और उसे ऐसा अहसास हुआ था जैसे वो जंजीरों से आजाद हुई हो। लेकिन अपनी तीसरी और चौथी जीवनियों में (जोकि पोर्न फिल्मों की विरोधी एंड्रिया ड्वार्किन से दोस्ती के बाद लिखी गईं) में लिंडा ने दावा किया था कि फिल्म में उससे उसकी मर्जी के खिलाफ काम करवाया गया था।1986 में एक जज के सामने लिंडा ने बयान देते हुए कहा था कि जब भी लोग इस फिल्म को देखते हैं तो हकीकत में वो मेरा रेप होते हुए देखते हैं। 1981 में भी लिंडा ने कहा था कि फिल्म का दिखाया जाना अपराध है। क्योंकि जब फिल्म की शूटिंग की जा रही थी तो मेरी कनपटी पर बंदूक रखी जाती थी और मुझसे जबरदस्ती कई पुरुषों के साथ सेक्स करवाया जाता था।फिल्म पर लगे प्रतिबंधइस फिल्म पर अश्लीलता फैलाने के आरोप और इसके वितरण और प्रसारण पर अमेरिका में प्रतिबंध लगते रहे। फिल्म को न्यूयॉर्क समेत कई राज्यों में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया था।
0 comments:
Post a Comment