Tuesday, January 25, 2011

ब्रेस्ट दिखाकर दूर करती हैं मरीजों का दर्द


डेटिंस्ट के पास जाने से सभी कतराते हैं। करे भी क्या डेटिंस्ट की कुर्सी पर बैठकर जो दर्द होता है शायद वो और कहीं नहीं होता। लेकिन जर्मनी में एक डेंटल क्लीनिक ने मरीजों के दर्द को दूर करने का नायाब तरीका निकाला है। म्यूनिख की यह डेंटिस्ट और उसकी सेक्सी नर्से कुछ इस तरह कि ड्रैस पहनेंगी की जब मरीज डेंटिस्ट चेयर पर बैठकर दर्द से करहा रहे होंगे तो इनकी ब्रेस्ट की क्लीवेज के दर्शन उन्हें राहत पहुंचाएंगे।समचारपत्र द मेट्रो के मुताबिक डॉ. मैरी कैथरीन क्लारकोस्की को यह विचार आया और उन्होंने इस खुद पर और अपने रिलेक्स एंड स्माइल डेंटल क्लीनक में काम कर रही दस नर्सों पर लागू भी कर दिया है।डॉ. कैथरीन कहती हैं कि इलाज करते वक्त सबसे बड़ी बात होती है मरीज के मन से डर को दूर करना। ब्रेस्ट की क्लीवेज के दर्शन मरीज का ध्यान भटका देते हैं और उसे दर्द का अहसास नहीं होता।कैथरीन के इस विचार को उनकी नर्सों का भी समर्थन मिला है और एक नर्स कहती है कि मुझे काम करके मजा आ रहा है। नए-नए आकर्षक कपड़े पहनकर काम करने का अलग ही मजा है।मजे की बात यह है कि जब से नर्सों ने मरीजों को अपने ब्रेस्ट की क्लीवेज दिखानी शुरु की है तबसे मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। और इसमें भी कोई हैरत की बात नहीं है कि नए मरीज सब पुरुष ही हैं।

0 comments:

Post a Comment