Monday, January 24, 2011

न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की महिला को जलाया


वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की एक महिला को जिंदा जलाने के आरोपी उसके पति की तलाश के लिए पुलिस ने इंटरपोल से सहायता मांगी हैं।समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीया रंजीता शर्मा भारतीय मूल की फिजी की नागरिक थीं। वह संभवत: शुक्रवार को यहां अपने पति के साथ आई थी। उनके साथ एक चार साल का बच्चा भी था। उसका जला हुआ शव हुंटले में एक सड़क किनारे बरामद किया गया।पुलिस ने कहा कि उनकी कार ऑकलैंड हवाई अड्डे से बरामद की गई है। जांच अधिकारी सीनियर सार्जेट निगेल कील ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले को लेकर महिला के पति की तलाश के लिए इंटरपोल को सूचित कर दिया गया है, लेकिन पुलिस को उसका नाम पता नहीं है।कील ने कहा कि हम विदेशी अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जा रहे है

0 comments:

Post a Comment