अमेरिका में एक बैंक को एक घर उसकी कीमत से गई गुना कम कीमत पर बेचना पड़ रहा है। वजह यह है कि इडाहो के रेक्सबर्ग स्थित इस घर में हजारों सांपों का बसेरा है।यह घर इसके मालिकों बेंजामिन और अंबर के दीवालिया हो जाने के बाद बैंक के कब्जे में आ गया था। इस मामले में बेंजामिन का कहना है कि उसे यह बताया गया था कि घर के पहले मालिक ने इस पर लिया गया लोन यह कहते हुए नहीं चुकाया था कि घर में सांप हैं। बैंक ने सापों की बात बेंजामिन के सामने कहानी की तरह पेश की थी और कहा था कि पहला मालिक लोन अदा करने से बचना चाहता था इसलिए उसने सांपों की कहानी गढ़ ली।बैंक ने इन बेंजामिन और उसकी पत्नी से यह भी कहा था कि इस बात का पूरी सावधानी बरती गई है कि कोई सांप यदी हो तो भी घर के नजदीक न फटके। बेंजामिन ने बैंक और रियल एस्टेट एजेंट की बात पर भरोसा कर लिया और यह घर खरीद लिया।बाद में बेंजामिन को पता चला कि सांपों की कहानी झूठी नहीं है और घर में वास्तव में ही सांप हैं। हालांकि यह सांप खतरनाक नहीं हैं मनुष्य की जान नहीं ले सकते। लेकिन फिर भी घर में हजारों सांपों के बसेरे ने इसके मालिकों को यह खाली करने के लिए मजबूर कर दिया है। अब बैंक को भी समझ आ गया है कि बार-बार लोगों को वेबकूफ नहीं बनाया जा सकता। फिलहाल यह घर अपनी असल कीमत से तीन गुना से भी अधिक कम कीमत पर बिकाऊ है। कोई है जो हजारों सांपों के बीच अपना बसेरा चाहता हो।
0 comments:
Post a Comment