वाशिंगटन. माया सभ्यता के कैलेंडर के मुताबिक दुनिया का अंत साल 21 दिसंबर 2012 को निश्चित है। ये बातें पिछले दो साल से अलग-अलग माध्यमों के जरिए चर्चा में हैं। सिरे से नकार दिए जाने वाले उक्त तथ्य को बार-बार दोहराए जाने के कारण अब लोगों के मन में सही मायने में खौफ बैठता जा रहा है।खौफजदा लोगों की श्रेणी में नया नाम जुड़ा है स्टार वार्स फेम हॉलीवुड प्रोडच्यूसर जॉर्ज लुकास का। उनके मित्रों स्टीवन स्पीलबर्ग व कॉमेडी कलाकार तथा अभिनेता सेठ रोजन ने बताया कि लुकास ने उन्हें इस बाबत बहुत सारी बातें बताईं। पहले तो उन्हें लगा कि लुकास मजाक कर रहे हैं लेकिन बाद में उन्हें विश्वास हो गया कि लुकास 2012 में दुनिया खत्म होने की बात को वाकई मानते हैं।रोजन ने बताया कि लुकास ने बेहद गंभीर अंदाज में तकरीबन 25 मिनट तक ऐसे चर्चा की, जैसे कि वास्तव में साल 2012 में दुनिया का अंत होने जा रहा है। इस दौरान स्पीलबर्ग भी देख रहे थे कि शायद लुकास चुप हो जाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।यह पूछने पर कि दुनिया खत्म होने की स्थिति में क्या लुकास ने खुद के लिए अंतरिक्ष यान बनाया है। और अगर हां तो क्या वे उन्हें उसमें बिठाएंगे, लुकास ने कहा कि उनके पास अंतरिक्ष यान नहीं है, लेकिन उनके गैराज में फैलकन विमान इसी इंतजार में खड़ा है और वे वहां से उड़ जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment