Wednesday, February 23, 2011

संसद में जगह पाना चाहती हैं अन्ना चैपमैन


लंदन। अमेरिका में पकड़ी गई रूसी जासूस सुंदरी अन्ना चैपमैन अब राजनीति में आने की तैयारी में हैं। खबर है कि इस साल दिसंबर में वह प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होकर संसद की सदस्य बनेंगी।उल्लेखनीय है कि रूस में केवल प्रधानमंत्री की पार्टी 'यूनाइटेड रशिया' का ही प्रभुत्व है। स्थानीय अखबार, 'नेजाविसिमाया गजेता' के अनुसार, पार्टी ने पहले ही चैपमैन को दक्षिणी रूस में वॉल्गोग्राद के लिए अपना अगला सांसद तय कर दिया है।ब्रिटिश अखबार, द डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के अनुसार, 29 साल की अन्ना का चुनाव में जीतना लगभग तय है क्योंकि यूनाइटेड रशिया आने वाले वर्षो में भी प्रभु स्थिति में बनी रहेगी।वॉल्गोग्राद सीट के लिए उसे सर्वोत्म उम्मीदवार माना जा रहा है, क्योंकि अन्ना यहीं पली-बढ़ी हैं। पिछले साल साल दस रूसी जासूसों के साथ गिरफ्तार हुई चैपमैन के लिए इसे शानदार वापसी माना जा रहा है।वैसे मीडिया में बयान देने से बचने वाली रुसी सुंदरी सुर्खियों में हमेशा रहती है। कभी प्लेब्वॉय पत्रिका के लिए न्यूड तस्वीर खिंचवाने और कभी पोर्न फिल्मों में काम करने को लेकर उनका नाम आता ही रहता है। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने पुतिन की पार्टी की यूथ विंग का भी नेतृत्व सौंपा गया था।

0 comments:

Post a Comment