अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

Friday, April 15, 2011

दुनिया की सबसे मोटी महिला बनने की ख्वाहिश!

वाशिंगटन। आज के दौर में जहां महिलाएं जीरो फिगर की दीवानी हैं, वहीं अमेरिका में एक महिला दुनिया की सबसे मोटी महिला होने का खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटी है। अपना वजन बढ़ाने के लिए वह दिन-रात खाने में जुटी रहती है।273 किलो वजनी डोना सिंपसन न्यूजर्सी में रहती हैं। पांच फीट चार इंच लंबी डोना अपना वजन 457 किलो तक बढ़ाना चाहती है। इसके लिए वह प्रतिदिन इतना भोजन खाती हैं कि कम से कम 12 हजार कैलोरी की ऊर्जा मिलती रहे। उनका प्रिय व्यंजन जापानी डिश सुशी है। वह एक दिन में सुशी की 70 प्लेट चट कर जाती है। 43 वर्षीया डोना का कहना कि उनके खाने-पीने की आदत उनके पहले पति ने डाली। वह होटल में शेफ थे और वहां से रोज बचा हुआ खाना घर ले आते थे। तब से उनका वजन...

उम्र 19 साल और लंबाई छह फीट 10 इंच!

बैंकॉक। पूर्वी थाइलैंड की रहने वाली 19 वर्षीया माली दुआंग्दी की लंबाई ने उन्हें विश्व की सबसे लंबी युवती बना दिया है। माली की लंबाई छह फीट 10 इंच और वजन 267 पौंड [लगभग 130 किलोग्राम] है। इससे पहले यह खिताब ब्राजील की छह फीट नौ इंच लंबी इलिसानी सिल्वा के नाम था।माली भले ही मशहूर हो चुकी हैं, लेकिन इस लंबाई ने उसकी निजी जिंदगी में काफी दिक्कतें पैदा कर दी हैं। माली की असामान्य लंबाई से चिंतित मां उन्हें डॉक्टर के पास ले गई, जहां जांच में उनके दिमाग में एक ट्यूमर पाया गया। डाक्टरों के मुताबिक ट्यूमर के कारण हार्मोन में आया असंतुलन ही माली की असामान्य लंबाई का कारण है।माली की लंबाई लगातार बढ़ रही है। ट्यूमर के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई है।...

घोड़े की तरह दौड़ती है गाय!

बर्लिन। हौसले बुलंद हों तो मंजिल को पाना कोई मुश्किल काम नहीं। इसे साबित कर दिखाया है जर्मनी की एक किशोरी ने। घुड़सवारी का शौक रखने वाली इस किशोरी को उसके अभिभावकों ने घोड़ा खरीदकर देने से इंकार कर दिया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने गाय को ही घोड़े की तरह दौड़ाना और कूदना सिखा दिया रेगिना मेयर नाम की इस नटखट किशोरी ने प्रतिदिन घंटों की कड़ी मशक्कत करके अपनी गाय ल्यूना को घोड़े की तरह उछलना-कूदना सिखाया। अब रेगिना गाय की सवारी करके कहीं भी पहुंच जाती है। उसने ल्यूना को घोड़े की तरह बाधा दौड़ भी सिखाई है।दक्षिणी जर्मनी के लॉफेन इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय रेगिना ने बताया, मुझे लगता ही नहीं कि यह गाय है। मैं तो इसे घोड़ा ही मानती हूं। ल्यूना...

साथ पढ़ने वाली छात्रा का न्यूड वीडियो बना अपलोड किया

मलेशिया। यहां एक 17 वर्षीय छात्र को अपने ही स्कूल की एक लड़की के न्यूड फोटो अपलोड मामले में गिरफ्तार किया गया है।आस्ट्रेलियन इंटरनेशनल स्कूल का यह लड़का इंटरनेट के माध्यम से छात्रा के संपर्क में आया था। लड़की का कहना है कि उसे धमकी दी गई कि अगर उसने कपड़े नही उतारे तो नतीजा बुरा होगा। पेकरिंग नामक इस स्टूडेंट ने पहले तो उसका वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसों की मांग भी की।आरोपी छात्र पर इससे पहले अपने ही एक साथी के साथ स्कूल गेट पर मार-पीट का आरोप भी लग चुका है। कोर्ट ने उस पर जुर्माने के साथ अगले 18 महीनों तक इंटरनेट के इस्तेमाल से दूर रहने का आदेश दिया ...

टॉयलेट पेपर चुराता था जर्मन नेता

मॉस्को। जर्मनी में एक नेता को चोरी की आदत है, वह भी टॉयलेट पेपर चुराने की। जर्मनी के शहर स्ट्रॉलसंड में एक नेता को पिछले दिनों पुरुषों के बाथरूम से टॉयलेट पेपर चुराते हुए पकड़ा।23 वर्षीय फ्रेंक माइकल जॉन सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी के सदस्य हैं। जॉन पर संदेह है कि उन्होंने कई महीनों में बाथरूम से टॉयलेट पेपर के 200 रोल चुराए हैं। गत दिनों शक को पक्का करने के लिए सिटी हॉल प्रॉपर्टी के मैनेजर ओस्टसी जीटंग बाथरूम में छिप गए। उन्होंने जॉन को वहां जेब में टॉयलेट रॉल डालते हुए पकड़ा। वह पेपर क्यों चुराता था, यह पता नहीं लगा ...

एक्टिंग के नाम पर कर रही थी सेक्स व्यापार

ताईवान पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि तीन बड़ी फिल्म अभिनेत्रियांे को सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनके ग्राहकों में टी वी स्टेशन को चलाने वाली बड़ी हस्तियां, बड़े व्यापारी और राजनेता शामिल हैं।पुलिस के मुताबिक यह पुरा एक सिंडीकेट है जिसमें लगभग 500 महिलाएं शामिल हैं जबकि लगभग 1500 लोगों की पहचान इनके ग्राहकों के रुप में की गइई है।गौरतलब है कि पुलिस ने हेडमास्टर काल सेंटर के प्रमुख को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि वह कॉल सेंटर के नाम हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाता था। पुलिस ने अभी तक नामों का खुलासा नही किया ...

Thursday, April 14, 2011

23 यात्रियों के साथ 155 किमी की रफ़्तार से भागेगी कार!

दुबई. अगर आपका परिवार बड़ा है या फिर आप अपने 15-20 दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तब या तो आपको बस करनी होती है या ट्रेन या फिर फ्लाइट. लेकिन ट्रांसपोर्ट के इन माध्यमों में आप खुल कर मस्ती नहीं कर सकते क्योंकि इसमें कई अजनबी लोग भी यात्रा कर रहे होते हैं। लेकिन अब एक ऐसी कार आ गई है जिसमें एक साथ 23 लोग बैठ सकते हैं और 155 किलोमीटर प्रति घंटे की इसकी रफ़्तार ट्रेन को भी मात दे सकती है।15 फीट लम्बी इस कार को इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में पहली बार लॉंच किया गया है. इस कार को सुपरबस का नाम दिया गया है। इसमें 6 पहिये और 12 दरवाजे है। सबसे खास बात ये है कि ये सुपरबस लिथियम बैटरी से...

अंडरवियर में शॉपिंग करने पहुंची महिलाएं

लंदन। अगर आपको इस बात का अंदाजा लगाना हो कि महिलाएं शॉपिंग की कितनी दीवानी होती हैं, तो पढ़िये इन ब्रिटिश महिलाओं की कारस्तानी।वीकेंड के मौके पर ब्रिटेन के लेक साइड शॉपिंग सेंटर पर ढेर सारी महिलाएं सिर्फ बिकनी में शॉपिंग करने आईं क्योंकि उन्हे सौ पाउंड का एक गिफ्ट कार्ड जीतने के लिए इस शर्त को पूरा करना जरुरी था। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने सिर्फ ब्रा और निकर पहन कर शॉपिंग की। हालांकि देखने वालों के लिए ये नजारा थोड़ा चौंकाने वाला ...

स्पेशल नंबर के लिए खर्च कर दिए 16 करोड़

मनामा। यहां एक व्यक्ति ने 55555 नंबर लाइसेंस प्लेट वाली एक कार 37 लाख डॉलर यानी 16 करोड़ 69 लाख रुपए में खरीदी।अल-शरक अखबार ने बताया कि यह कार मनामा नीलामी घर में नीलाम हुई। इसकी नीलामी 11 लाख डॉलर से शुरू हुई थी। लेकिन एक व्यक्ति ने लाइसेंस प्लेट 55555 वाली यह कार खरीदने के लिए 3,761,570 डॉलर अदा किए।एक लाइसेंस प्लेट के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने का यह एक रिकॉर्ड है। 2008 में संयुक्त अरब अमीरात के इस व्यवसायी ने आबु धाबी लाइसेंस प्लेट नंबर1 लेने के लिए 6 अरब रुपए अदा किए ...

Monday, April 4, 2011

अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अहिलेकी सुपरहिट गायिका अञ्जु पन्त र उनका संगीतकार श्रीमान मनोजराजवीच खटपटका खबर निकै पहिलेदेखि सुनिदै आएका हुन् । कहिले मनोजले अञ्जुलाई कुटेको त कहिले अञ्जुले दारु खाएर मनोजसँग वारपारको झगडा गरेका खबरले संचारमाध्यम तातिरहे पनि यससलाई बजार हल्ला ठान्दै नपत्याउनेहरु धेरै थिए ।तर, उनीहरुबिच लामोसमयदेखि चल्दै आएको असझदारी अब सम्बन्धबिच्छेदमै पुग्ने भएको छ । करिव एक महिनाअघि झगडा भएपछि मनोजले अञ्जुलाई मरणासन्न हुने गरि पिटे । त्यसपछि माइत गएकी अञ्जु अहिलेसम्म मनोजको घर फर्किएकी छैनन् ।उनका पति मनोजराजका अनुसार अञ्जुले मनोजको फोनकल उठाउँदिनन् भने एसएमएसको पनि रेस्पोन्स गरेकी छैनन् । स्रोतका अनुसार अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग...

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

लंदन।। ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्टूडेंट इस फोटो को एक दूसरे को मोबाइल पर सर्कुलेट कर रहे हैं।पूर्व मॉडल और टीवी प्रजेंटर 32 साल की जोएन सैली ने सिर्फ जीन्स पैंट पहनकर ये फोटोशूट कराए हैं। फोटोशूट में वह बेहद मादक अंदाज में नज़र आ रही हैं। एक टॉपलेस फोटो में उन्होंने ब्रेस्ट को हाथों से ढका हुआ है, तो दूसरे फोटों में वह बुककेस पर अपना सीना टिकाए हुए हैं। ये तस्वीरें उनके साथी टीचर और प्रफेशनल फोटोग्राफर ने खींची हैं। ऐसा मानना है कि ये फोटो स्कूल के मैदान में और आर्ट रूम में खींचे गए हैं।टीचर की ये...

जल्द सुनाई देगी कृत्रिम दिल की धड़कन

लंदन। अमेरिकी वैज्ञानिक प्रयोगशाला में मानव हृदय विकसित कर रहे हैं। उनका दावा है कि कुछ ही सप्ताह में ये कृत्रिम हृदय धड़कना भी शुरू कर देंगे। इस प्रयोग ने लाखों हृदयरोगियों के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है।ये कृत्रिम हृदय मिनिसोटा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार किए हैं। उनका कहना है कि यह सफलता भविष्य में कृत्रिम लिवर, फेफड़े और किडनी के निर्माण के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इन कृत्रिम हृदय का निर्माण मृतक व्यक्तियों के अंगों की मांसपेशियों से किया गया है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि जल्द ही वे किसी मरीज की जरूरत पर उसके स्टेम सेल से भी हृदय तैयार कर सकेंगे।स्थानीय अखबार 'डेली मेल' में इस प्रोजेक्ट से जुड़े चिकित्सा विज्ञानी डोरिस टेलर...

आगे की दो टांगों पर दौड़ता है बकरा

बीजिंग। क्या आपने कभी किसी बकरे को आगे की दो टांगों पर दौड़ते हुए देखा है? चीन में एक बकरा ऐसे ही दौड़ता है। जन्म से ही इसकी पिछली दो टांगें नहीं हैं। इस खूबी के कारण वह स्थानीय स्तर पर काफी चर्चित हो चुका है।लियोनिंग प्रांत के यानजी स्थित हेक्जिंग गांव निवासी 61 वर्षीय लव शानलु इस बकरे के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि यांग यांग [बकरा] पूरे मैदान में बिना रुके कई बार दौड़ सकता है। हालांकि शुरुआत में ऐसा नहीं था।शानलु ने बताया कि यांग ने जब जन्म लिया था उस समय पीछे की उसकी दोनों टांगें नहीं थीं। सिर्फ आगे ही दो छोटी-छोटी टांगे दिखाई दीं। मुझे संदेह था कि वह चल पाएगा। उसने कई बार कोशिश की लेकिन असफल रहा। वह जमीन पर पड़ा रहता था। हम [शानलु और उनकी...

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

लंदन। ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है। इसका मकसद उन महिलाओं की जरुरत को पूरा करना है जिनके ब्रेस्ट का साइज सामान्य से अधिक है।इस साइज को 46एन नाम दिया गया है। लोग इस साइज को देख दंग हैं क्योंकि अपने असामान्य आकार ब्रेस्ट के लिए मशहूर पामेला एंडरसन भी डी डी कप आकार का ही ब्रा पहनती हैं। लेकिन अभी हाल ही किए गए सर्वेक्षण में ये बात सामने आई थी कि महिलाओं के स्तन के आकार में बदलाव आ रहा है।गौरतलब है कि लिंगरी निर्माता कंपनी रिग्बी एण्ड पेलेर ने अभी हाल ही में के के कप आकार का और जनवरी में एल कप आकार का ब्रा लांच किया था। लेकिन ये उत्पाद भी कुछ महिलाओं की आवश्यकताओं का पूरा नही कर सके जिसके बाद 46एन साइज को लांच...

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

मेलबॉर्न। किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उनकी पहचान से मिलते हुए सेक्स टॉय बाजार में तेजी से बिक रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्हे इंटरनेट पर चल रही चर्चाओं से मिली। गौर तलब है कि इस 18 वर्षीया कलाकार के नाम पर मिलने वाले सेक्स टॉय की बिक्री तेजी से बढ़ी ...

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला अपराधी

आस्ट्रेलिया। यहां एक 92 वर्षीया महिला क्लेरा टैंग पर अपने 98 वर्षीय पति पर गला दबा कर मारने का आरोप लगा है। इन दोनों की शादी 70 साल पहले हुई थी।ये दंपत्ति मूलत: चीन की रहने वाली थी लेकिन 30 वर्ष पहले चीन में शुरु हुए माओवादी आंदोलन के बाद ये सिडनी आ गए थे। क्लेरा ने कोर्ट में अपने बचाव में एक याचिका दाखिल की है जिसमें उन्हाने खुद को मानसिक रुप से बीमार बताया है। फिलहाल वो ट्रायल पर हैं और एक नसिर्ंग होम में उनका इलाज चल रहा ...

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

बीजिंग। यहां 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है जो अश्लील सामग्री परोसते थे।चीन में दिसंबर 2009 से एक अभियान शुरु किया गया है जिसका मकसद ऐसी साइटों को बंद करना है जो पोर्नोग्राफिक पिक्चर, वीडियो या एड परोसते हैं।चीन के राज्य सूचना कार्यालय के अनुसार ये वेबसाइटें वेश्यावृत्ति और न्यूड वीडियो टॉक को बढ़ावा देते थे। सरकार चाहती है कि इंटरनेट के साथ मोबाइल पर आने वाली ऐसी सामग्री पर भी रोक लगाई जाए जो लोगों को मनोरंजन के नाम पर गंदगी फैला रहे ह...

अंडे के छिलके पर उतार दिया कुदरत का तोहफा

न्यूयॉर्क। न्यूजीलैंड में जन्मे गैरी लेमास्टर को एक कला कुदरत की तरफ से तोहफे में मिली है। गैरी अंडे के नाजुक छिलकों पर बारीक नक्काशी करने में माहिर हैं। उनके पिता अमेरिकी सैनिक थे। उनके जन्म के समय वे न्यूजीलैंड में पदस्थ थे। गैरी ने बचपन से ही कला के प्रति अपना रुझान दिखा दिया था।जब उनका परिवार वापस अमेरिका शिफ्ट हुआ तो उन्होंने उपकरणों का इस्तेमाल शुरू किया। उनकी मां भी प्रतिभाशाली बैले डांसर हैं। अपनी मां के साथ वे भी कला के कद्रदान बन गए। ये उनकी मां का ही आशीर्वाद या मार्गदर्शन था जो उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा से म्यूजिक के लिए स्कॉलरशिप मिली। स्कूली शिक्षा के साथ कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने हिस्ट्री और इंग्लिश में भी...

Thursday, March 31, 2011

'डॉक्टर' ने 50 लोगों को बनाया हिजड़ा, गिरफ्तार

गाजियाबाद।। गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को बिना डिग्री के नर्सिंग होम चलाने और 50 से अधिक लोगों को ऑपरेशन कर हिजड़ा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।यूपी के स्पेशल डीजीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) बृजलाल ने बताया कि फरवरी में एक युवक को हिजड़ा बना देने के आरोप में गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। छानबीन में पता चला कि चौहान नर्सिंग होम में हिजड़ों के गुट यह काम करवाते थे।उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि डॉक्टर नवी नाम का एक शख्स बिना किसी डॉक्टरी डिग्री के नर्सिंग होम चला रहा है। वह पिछले 12 सालों में 50 से अधिक लोगों को हिजड़ा बना चुका था।बृजलाल ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को डॉक्टर नवी मुहम्मद उर्फ डॉक्टर चौहान तथा...

शादी की सालगिरह में केक का कमाल

वाशिंगटन। अपनी शादी की सालगिरह पर खुशियां तो हर कोई मनाता है। मगर अमेरिका के एक अश्वेत जोड़े ने कुछ अलग हटकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई।टेक्सास के डालास में रहने वाली 35 वर्षीया चिडी ओगबुटा ने इस दिन के लिए अपने ही आकार का विशेष केक बनवाया और अपने पति, इनोसेंट के साथ इसे काटकर खुशियां मनाई। यह उनकी शादी के दसवीं सालगिरह थी। पांच फीट लंबे कई परतों के इस केक को चार लोग अंदर लेकर आए।चिडी ने बताया कि मुझे बचपन से ही गुडि़यां बहुत आकर्षित करती हैं। इसलिए मैंने अपनी हसरतों को पूरा करने के लिए जीवन के इस खास दिन को चुना। मैंने इनोसेंट को अपनी ख्वाहिश के बारे में बताया तो उन्होंने मेरे लिए इस शानदार केक का इंतजाम किया। उन्होंने कहा कि मैं कई महीनों से...

रेप के आरोपी शाइनी को सात साल की सजा

मुंबई की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा को नौकरानी से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उन्हें सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा सेशन जज पीमए चौहान ने अभिनेता पर तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। शाइनी के वकील श्रीकांत शिवड़े ने कहा कि वे इस फैसले को चुनौती देंगे।इस मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता पिछले वर्ष 3 सितंबर को कोर्ट में अपने बयान से पलट गई थी, लेकिन डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।शिवड़े ने कहा कि सेशन जज पीएम चौहान ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए उनके मुवक्किल को इस मामले में दर्ज एफआईआर, डीएनए रिपोर्ट और परिस्थतिजन्य साक्ष्यों के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया...

वर्ल्ड कप क्रिकेट:लाइव शो कर रहे हास्य कलाकार की मौत

कराची. भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एक हास्य कलाकार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मैच के दौरान वह एक स्थानीय टेलीविजन चैनल द्वारा विश्व कप मुकाबले पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। पाकिस्तान को इस मैच में 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' के अनुसार हास्य कलाकार 55 वर्षीय लियाकत सोल्जर एक स्थानीय टेलीविजन चैनल पर भारत-पाक मैच पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।आईसीसी विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को 29 रन से...

एड्स से लड़ने के लिए करोड़ों डॉलर छोड़ गई हैं टेलर

हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा एलिजाबेथ टेलर तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह एचआईवी/एड्स से लड़ने के लिए अपनी धर्मार्थ संस्थाओं के लिए करोड़ों डॉलर छोड़ गई हैं।टेलर का बुधवार को लास एंजेलिस में निधन हो गया था। वह 79 वर्ष की थीं। वह लम्बे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थीं।टेलर ने एड्स रोगियों के सहयोग के लिए वर्ष 1985 में 'एमएफएआर' नामक एक संस्था की स्थापना की थी। बाद में उन्होंने 'एलिजाबेथ टेलर एड्स फाउंडेशन' के नाम से भी एक संस्था बनाई थी।वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक टेलर के जेवरात की नीलामी से दोनों संस्थाओं को काफी लाभ पहुंचेगा। जिनकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ डॉलर लगाई गई ...

Wednesday, March 30, 2011

कॉलेज की छत पर स्टूडेंट ने किया सेक्स, यूनिवर्सिटी में बवाल

अमेरिका की प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक 12 मंजिला इमारत की छत पर छात्रों के सेक्स करते हुए फोटो सामने आने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन सकते में है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।यूनिवर्सिटी की एक 12 मंजिला इमारत की छत पर सेक्स करते हुए इस जोड़े को सैंकड़ों लोगों ने देखा। सेक्स कर रहे इस जोड़े ने खुद को देख रहे लोगों कि कोई परवाह नहीं की। यही नहीं वो नग्न अवस्था में ही छत के किनारे पर आ गए ताकि लोग उन्हें खुलकर देख सके।इन छात्रों के फोटो यूनिवर्सिटी में सनसनी बन गए हैं। जैसे ही यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया उन्होंने आनन-फानन में इसकी जांच शुरु कर दी।यह फोटो शनिवार को लिए गए बताए...

स्कूल ट्रिप पर मां बनी 12 वर्षीय छात्रा

लंदन। नीदरलैंड्स में 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने स्कूल ट्रिप के दौरान बच्ची को जन्म दिया। छात्रा और उसके परिजनों को इस बात का कोई अहसास ही नहीं था कि वह गर्भवती है।स्थानीय अखबार 'टेलीग्राफ' में स्वास्थ्य कर्मियों के हवाले से कहा गया है कि उत्तरी नीदरलैंड्स के ग्रोनिनगेन में रहने वाली इस लड़की के गर्भवती होने के कोई बाहरी संकेत नहीं मिल रहे थे।पिछले सप्ताह छात्रा जब अपने सहपाठियों के साथ एक स्कूल ट्रिप पर थी। अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठा। उसके शिक्षकों ने तत्काल आपातकालीन सेवा को इसकी सूचना दी। एंबुलेंसकर्मी जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि छात्रा बच्चे को जन्म देने वाली है। छात्रा को पास की एक इमारत में ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म...

धड़कनों से चार्ज किया जा सकेगा मोबाइल

लंदन। वैज्ञानिकों ने एक छोटे आकार के चिप को विकसित किया है, जो शरीर की गतिविधियों को ऊर्जा में रूपातरित करने में सक्षम होगा और इस तकनीक का इस्तेमाल जल्द ही मोबाइल को चार्ज करने में किया जा सकेगा।इस तकनीक के जरिए मोबाइल को दिल के करीब रखकर उसे चार्ज किया जा सकेगा। इस तकनीक का इजाद करने वाले अमेरिका के जार्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के शोधकर्ताओं ने बताया कि नैनोतकनीक का इस्तेमाल होने की वजह से इस चिप को बैटरी अथवा किसी अन्य उर्जा स्रोत से चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इसका इस्तेमाल शरीर की मामूली हरकतों से शक्ति अथवा ऊर्जा को पैदा करने में किया जा सके...

एक मिनट में सोलह श्रृंगार!

लंदन। अगर आपको ऐसा जादुई आईना मिल जाए जिसमें आप एक मिनट में दर्जनों बार श्रृंगार कर सकें और एक बटन दबाते ही सभी रूप ओझल हो जाएं तो कैसा रहे? चौंकिए नहीं। यूरोप के ब्यूटी काउंटरों पर एक ऐसे आईने की नुमाइश की जा रही है, जिसमें महिलाएं विभिन्न रूपों को आजमा कर सबसे अच्छे रूप का चयन कर रही हैं।जापानी ब्यूटी ब्रांड शिसीडो द्वारा तैयार किया गया यह आईना उपयोगकर्ता को आंखों, होंठों और गालों का वास्तविक मेक-अप करने का भी विकल्प उपलब्ध कराता है। कंपनी के यूरोपीय स्टोर्स में यह आईना महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है।आईने में एक कैमरा लगा है, जो महिला के रूप को अपनी मैमोरी में कैद कर लेता है। इसके बाद आईने के संवेदनशील टच सक्रीन को छूकर 50 से अधिक आंखों...

क्रिस्टीना की नया नग्न तस्वीरें फिर हो गई ऑनलाइन

लंदन। क्रिस्टीना आग्रेला की एक दो नही बल्कि सौ से ज्यादा अश्लील तस्वीरें बाहर आने से हंगामा मचा हुआ है। क्रिस्टीना का कहना है कि गलती से उनके कैमरे का मेमोरी कार्ड फ्रांस के एक होटल में छूट गया था जिसमें से ही ये तस्वीरें चुराई गई हैं।इन तस्वीरों में उन्हे कई बेहद अंतरंग क्षणों में देखा जा सकता है। अपने प्रेमी के साथ बिस्तर की और एक बैचलर पार्टी में उनके आपत्तिजनक तस्वीरें भी इसमें शामिल हैं। इन तस्वीरे का पता तब चला जब एक व्यक्ति ने वेबसाइट पर इन्हे बेचते हुए दावा किया कि क्रिस्टीना की ये तस्वीरें उसे एक होटल से मिली ह...

प्रेमी से बिछड़ने पर मछलियों ने की भूख हड़ताल

चीन। दो मछलियों के इस प्यार को देखने के लिए चीन के झूमाडियन एक्वेरियम में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इन दोनों को जब भी एक एक्वेरियम में डाला जाता है वो एक-दूसरे को चूमना शुरु कर देते हैं। कभी-कभी तो वो 30 मिनट तक ये एक-दूसरे को चूमते ही रहते हैं।हेनान प्रांत में इन मछलियों के प्यार की कहानी सुन लागों का हुजूम उमड़ पड़ा है। यहां तक कि नए शादी-शुदा जोड़े भी इनके दीदार के लिए यहां आ रहे हैं।एक्वेरियम के मालिक का कहना है कि ये दोनों पैरेट फिश अभी हाल ही मंे ताइवान से यहां लाए गए हैं। और जब हमने इन दोनों क ो अलग-अलग रखने की कोशिश की तो इन्होने खाना खाने से इंकार कर दिया। तीन दिन हमें मजबूर हो दोनों को एक ही एक्वेरियम में डालना पड...

Tuesday, March 29, 2011

जापान का परमाणु रेडिएशन कनाडा पहुंचा

टोरंटो ।। जापान के क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर का रेडिएशन यहां से 7,000 किलोमीटर से भी अधिक दूर कनाडा के पश्चिमी तट तक पहुंच गया है।वैंकूवर स्थित सिमोन फ्रेजर यूनिवर्सिटी के अनुसार, फुकुशिमा दाइची परमाणु बिजली संयंत्र से निकलने वाले रेडिएशन का असर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पश्चिमी तट तक पहुंच गया है।गौरतलब है कि जापान में 11 मार्च को आए भीषण भूकंप और सुनामी से मची तबाही में यह परमाणु संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया था। यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा है कि वैंकूवर के लोवर मैनलैंड इलाके से 19, 20 और 25 मार्च को लिए गए नमूनों में आयोडीन-131 की मात्रा पाई गई है।खबर के अनुसार, यूनिवर्सिटी के परमाणु वैज्ञानिक क्रिस स्तारोस्ता ने कहा...

महिलाओं में गर्भाशय ट्रांसप्लांट अगले साल से

लंदन।। वैज्ञानिकों का कहना है कि महिलाओं में गर्भाशय प्रत्यारोपण अगले साल से हकीकत बन सकता है। इससे गर्भाशय में परेशानी के कारण संतान सुख से वंचित महिलाओं को उम्मीद की नई किरण आ सकती है।स्वीडन में यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के प्रफेसर मैट्स ब्रैनस्टॉर्म की अगुआई में डॉक्टरों की टीम ने जानवरों पर इस तकनीक का सफल प्रयोग कर लिया है। डॉक्टरों का दावा है कि संतानहीन महिलाओं में डोनर से मिले स्वस्थ गर्भाशय का ट्रांसप्लांट जल्द ही शुरू किया जाएगा। इससे उन महिलाओं को फायदा होगा , जिनमें जन्म से ही गर्भाश्य नहीं होता या बीमारी की वजह से उसे निकालना पड़ता है।डॉक्टर अब तक चुहिया , भेड़ और सूअरों में सफलतापूर्वक इंप्लांट करके देख चुके हैं। उन्हें महिलाओं में...

टॉयलट पेपर की कमी से जूझ रहा टोक्यो

टोक्यो। बीते दिनों जापान में आए भूकंप और सुनामी की मार राजधानी के शौचालयों तक पहुंच गई है। यहां के बाशिंदों को इन दिनों टॉयलट पेपर की कमी जूझना पड़ रहा है।राजधानी के पॉश सुपरमार्केट में टॉयलट पेपर के लिए एक दुकान पर लिखा है, 'पूर्वोत्तर में आए भीषण भूकंप की वजह से टॉयलट पेपर नहीं हैं। असुविधा के लिए खेद है।'वहीं एक अन्य दुकान में टॉयलट पेपर के लिए प्रति ग्राहक प्रति पैक लेने का बोर्ड लिखा हुआ है। टॉयलट पेपर के संकट को देखते हुए कंपनियों में कर्मचारियों को टॉयलट पेपर चोरी नहीं करने की हिदायत दी गई है। जापान को इससे पहले 1973 में टॉयलट पेपर की ऐसी कमी से जूझना पड़ा ...

बजारमा नाङ्गै मोडल

मोडल र फोटोग्राफर मिलेपछि के असम्भव छ ? त्यसमाथि चर्चा मिल्छ भने उनीहरु सबै सीमा पार गर्न तयार हुन्छन् । फोटोग्राफर जति सक्यो मोडेललाई नङ्गाउन चाहन्छ, मोडल पनि फोटोग्राफरका अघि नाङ्गनि चाहन्छन् । बेलायत, फ्रान्स, अमेरिकामा यो नौलो पनि हुन्न तर नौलो त्यतिवेला हुन्छ जतिवेला मोडेल फोटोग्राफीका लागि दिनभर सबैका सामु नाङ्गै हुन्छ ।मोडल बजारमा नाङ्गै घुम्छे, पसलमा सपिङ्ग गर्छे, रेल चढ्छे, सडकमा हिउँ उठाउँछे, भिखारी झैं पैसा माग्छे, त्यो पनि निष्पिmक्री अनि त्यसका पछिपछि हुन्छन् एउटा क्यामेराम्यान । पर्सियन मोडल इरिका सिमोनले आफूलाई सबैका सामु नाङ्गो बनाउँदै न्युयोर्कको शहरमा निष्पिmक्री धुमेकी छन्, त्यो पनि न्युयोर्कको व्यस्त सडकमा ।२५ वर्षकी मोडल...

शकीरा का नया प्रेमी

अंतरराष्ट्रीय पहचान तो शकीरा को अपने कई म्यूजिक एलबम के जरिए मिल चुकी थी, लेकिन इस पहचान को और पुख्ता करने में फुटबॉल विश्व कम के लिए बनाए गए थीम सांग वाका वाका.. ने उन्हें हर उम्र के लोगों में विख्यात कर दिया। कोलंबिया की यह सिंगर अब एक बार फिर चर्चा में है और चर्चा की वजह संगीत नहीं है। दरअसल, पिछले कुछ समय से स्पैनिश फुटबाल प्लेयर, गेरार्ड पिक के साथ शकीरा के रोमांस के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इन दोनों की ही तरफ से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की जा रही थी। हाल ही में दोनों ने सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे को किस करके यह एलान कर दिया किशकीरा और गेरार्ड के प्रेम संबंध लगातार गहरा रहे हैं।यह पिछले कुछ समय की बात है, जब 11 साल लंबा चलने वाला शकीरा...

स्तनपान से जुड़ा है शिशु के मस्तिष्क का विकास

लंदन। शिशुओं के विकास के संबंध में एक नए शोध में दावा किया गया है कि मां जितनी ऊर्जा और समय अपने शिशु के पालन पोषण में लगाती है, उसी अनुपात में उनके बच्चे के दिमाग का विकास होता है।डरहम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा मानव समेत 128 स्तनधारियों पर किए गए शोध के मुताबिक दिमाग का विकास इस बात से जुड़ा हुआ था कि गर्भाधारण अवधि कितनी लंबी थी और और शिशु को कितने समय तक स्तनपान कराया गया।शोध में बताया गया है कि आखिर महिलाएं नौ महीने तक गर्भ में अपने बच्चों को रखने के बाद भी तीन साल तक स्तनपान क्यों कराती हैं। शोध के अनुसार ऐसा इसलिए है क्योंकि शिशु की इतने लंबे समय तक मां पर निर्भरता के बाद उसके दिमाग के विकास के लिए यह आवश्यक हो जाता है।मनुष्य के...

कबाड़ में मिली तीन अरब की पेंटिंग

लंदन। ब्रिटेन के नॉर्थेम्प्टन स्थित कबाड़ की दुकान से छह साल पहले एक व्यक्ति ने जो पेंटिंग कुछ पाउंड में खरीदी थी, आज उसकी कीमत 40 मिलियन पाउंड [करीब 2.86 अरब रुपये] बताई जा रही है। भले ही इस बात पर सहज विश्वास नहीं होता, लेकिन चित्रकला विशेषज्ञों का मानना है कि नदी किनारे बने छोटे से घर की यह पेंटिग महान फ्रेंच चित्रकार पॉल सिजेन की अनमोल कृति हो सकती है। 12 वर्ग फीट आकार वाली इस पेंटिंग पर 1854 की तिथि का हस्ताक्षर है।नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर इसके खरीदार ने बताया कि मैंने नॉर्थेम्प्टन स्थित एक कबाड़ी की दुकान से छह साल पहले यह पेंटिंग खरीदी थी क्योंकि मुझे इसकी फ्रेम पसंद आ गई थी। घर आकर मैंने इसे अटारी में रख दिया। पेंटिंग को कितने में...

अब मुर्गियों के लिए खुला पांच सितारा होटल

लंदन। आपने कुत्ते और बिल्लियों के ऐशो आराम के लिए बने तमाम होटल और रेस्त्रां के बारे में सुना होगा। अब ब्रिटेन में एक शख्स ने विशेष रूप से पालतू मुर्गियों के लिए आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होटल खोला है।31 वर्षीय डेविड रॉबर्ट्स ने हेल्स्टन स्थित अपने फार्म पर यह होटल उन मुर्गियों के लिए खोला है, जिनके मालिक काम के चलते अक्सर बाहर रहते हैं। यहां पर मुर्गियों को पांच सितारा होटल वाली सुविधाएं मिलेंगी।डेविड ने मुर्गी पालन की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए इस व्यवसाय को शुरू करने का निर्णय लिया। शुरुआत में उनकी इस योजना पर उनके करीबियों ने इसे मजाक समझा, लेकिन योजना के परवान चढ़ने के बाद उनका यह व्यवसाय काफी फलफूल रहा है। मुर्गियों के दिन में विचरण...

घर में डिश टीवी लगवाओ, बंदूक फ्री ले जाओ

अमेरिका के मोन्टाना प्रांत में एक दुकानदार ने डिश टीवी सब्स्क्रिप्शन बेचने के लिए एक ऐसी स्कीम चलाई है कि एक साल में ही उसकी बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। यह स्टोर मालिक डिश टीवी सर्विस के साथ बंदूक फ्रि दे रहा है।हेमिल्टन के इस स्टोर में ग्राहकों को डिश टीवी का पैकेज लेने पर बंदूक फ्री लेने का कूपन मिलता है। स्टोर के मालिक स्टीव स्ट्रेंड बताते हैं कि उन्होंने यह स्कीम पिछले साल अक्टूबर में शुरु की थी और तब से उनकी बिक्री तीन गुना बढ़ गई है।ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित स्टोर के बाहर लगा विज्ञापन करता है जिसपर लिखा है डिश सर्विस लो और खुद की सुरक्षा करो। डिश सेवा के लिए साइन अप करो और बंदूक फ्री ले जाओ।स्थानीय अखबार रवाली रिपब्लिक को स्टोर के...

'टीम इंडिया विश्व कप जीती तो सारे कपड़े उतार दूंगी'

किंगफिशर कैलेंडर की मशहूर मॉडल और अपकमिंग एक्ट्रेस पूनम पाण्डेय का कहना है कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम विश्वकप जीत जाती है तो वह अपने सारे कपड़े उतार फेंकने से गुरेज नहीं करेंगी|पूनम ने कहा कि वह एक जबरदस्त क्रिकेट फैन हैं और अपने देश को सपोर्ट करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं|पूनम ने कहा कि इंडियन टीम को अभी सपोर्ट कि बहुत जरुरत है और वह इस तरह से टीम को सपोर्ट करेंगी|लगता है पूनम ने इस मामले में परागुए की लिंगरी मॉडल लारिसा रिकुएल्म और अर्जेंटीना की मॉडल लुसियाना सलाज़ार से प्रेरणा ली है जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में अपने देश की फुटबाल टीमों का हौंसला बढ़ाने के लिए न्यूड होने का एलान कर दिया ...

बेटी को लेने हेलीकॉप्टर से स्कूल पहुंचा पिता, मच गया हंगामा

चीन। अपनी शान-ओ-शौकत दिखाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं इसका नमूना पेश किया एक पिता ने जो अपनी बेटी को लेने के लिए उसके कॉलेज हेलीकॉप्टर से पहुंच गया।चीन के डेझाउ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने कॉलेज में तब खलबली मचा दी जब अचानक वो हेलीकॉप्टर लेकर कॉलेज के मैदान में उतर गया। ये देखने के लोग क्लारूम छोड़ मैदान में आ गए कि आखिर प्लेन है किसका। बाद में लोगों को पता चला कि उनके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता उसे कॉलेज से रिसीव करने के लिए इस उड़न खटोले से आए हैं।जांच करने पर पता चला कि हेलीकॉप्टर को इस तरह से उतारना गैर कानूनी था। पुलिस का कहना है कि नोफ्लाई जोन में इस तरह बिना अनुमति के प्लेन उड़ाना और लैंड करना गलत ...

21 मई को हो जाएगा इस दुनिया का 'अंत'

अमेरिका। एक अमेरिकी प्रीस्ट हेरॉल्ड केपिंग ने दावा किया है कि 21 मई को दुनिया का अंत हो जाएगा। हेरॉल्ड पिछले 70 साल से बाइबिल का गहन अध्ययन कर रहे हैं।89 वर्षीय केपिंग पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। अपनी इस बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होने फै मिली रेडियो नेटवर्क पर एक अभियान चला रखा है। उन्होने बताया कि इस जलजले के बाद केवल दो फिसदी लोग ऐसे होंगे जिन्हे स्वर्ग नसीब होगा जबकि, बाकी लोग इस तबाही से बच नही पाएंगे और उनकी मौत निश्चित है।उनकी गणना के अनुसार 21 मई 2011 को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए हुए 7,22 500 दिन हो जाएंगे और यही दिन दुनिया का आखिरी दिन होगा। मौजूदा समय में भगवान हमें तबाही की चेतावनी भी दे रहे हैं। जापान, न्यूजीलैंड, हैती में...

Thursday, March 24, 2011

रचेल ऑन स्क्रिन दिखेंगी न्यूड

किसी भी अभिनेत्री के लिए कैमरे के सामने न्यूड होना आसान नही है लेकिन एवान रचेल को ऐसा करने में कोई भी हिचक नही है।रचेल एच बी ओ टी वी पर आने वाले एक कार्यक्रम मिल्डरेड पीयर्स पर न्यूड दिखेंगी जिसपर उनका साथ देंगी केट विंस...

अनोखा डिजाईन का होटल

चीन। 150 मीटर ऊंचा एक होटल पींग-पांग बैट यानि बैडमिंटन स्टिक के आकार की वजह से द्रुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।ये होटल ओलंपिक पार्क में स्थित है जो 67 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस बिल्डिंग के तीन हिस्से हैं । इसके पहले हिस्से को शहर का नजारा देखने के लिए बनाया गया है। दूसरे हिस्से में गेस्ट रूम हैं, जबकि तीसरे और सबसे नीचे वाले हिस्से में कांफ्रेस की सुविधाएं दी गई हैं।इस इमारत का नक्शा यहां के मशहूर वास्तुकार मे जिकुई ने बनाया है। इस बिल्डिंग के पूर्ण: निर्मित होने में अभी पांच साल का वक्त लगे...

57 किलो का ये बच्चा तीन साल का है

चीन। तीन साल का एक बच्चा यहां जिंदगी और मौत से जूझ रहा है क्योंकि उसे ज्यादा खाना खाने की आदत है। लू हाओ की उम्र महज तीन साल है जबकि उसका वजन 57 किलो है। अपने उम्र के बच्चों की तुलना में उसका ये वजन पांच गुना अधिक है।वह तब बेहद नाराज हो जाता है जब उसे तीसरी या चौथी बार खाने के लिए मांस और चावल नही दिया जाता। अपने खाने की आदत की वजह से वह उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर उसकी आदतों पर नियंत्रण नही किया गया तो उसे जोड़ों में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर,शुगर और दिल की बीमारी भी हो सकती है। स्कूल में और बच्चों के साथ उसके खेलने पर पाबंदी है क्योंकि हाओ से उन्हे नुकसान पहुंचने का खतरा ...

Pages 381234 »