Thursday, April 14, 2011

23 यात्रियों के साथ 155 किमी की रफ़्तार से भागेगी कार!


दुबई. अगर आपका परिवार बड़ा है या फिर आप अपने 15-20 दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तब या तो आपको बस करनी होती है या ट्रेन या फिर फ्लाइट. लेकिन ट्रांसपोर्ट के इन माध्यमों में आप खुल कर मस्ती नहीं कर सकते क्योंकि इसमें कई अजनबी लोग भी यात्रा कर रहे होते हैं। लेकिन अब एक ऐसी कार आ गई है जिसमें एक साथ 23 लोग बैठ सकते हैं और 155 किलोमीटर प्रति घंटे की इसकी रफ़्तार ट्रेन को भी मात दे सकती है।
15 फीट लम्बी इस कार को इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में पहली बार लॉंच किया गया है. इस कार को सुपरबस का नाम दिया गया है। इसमें 6 पहिये और 12 दरवाजे है। सबसे खास बात ये है कि ये सुपरबस लिथियम बैटरी से चलती है।इस कार को टी. यू. डेल्फ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलीजी के इंजीनियरों ने तैयार किया है. सुपर लाइट कार्बन मटेरियल से बनी इस कार में हर यात्री की सुरक्षा और सुविधा के लिए एयर बैग्स, टेलीविजन और इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है। दुबई की सरकार ने इस मॉडल को स्वीकृति दे दी है। गौरतलब है की इस अंतरर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन यू. ए. ई. में हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment