अगर महिलाएं इन गर्मियों में सूरज की झुलसती हुई गर्मी से बचना चाहती हैं तो उनके वार्डरोब में ये खास ब्रा तो होने ही चाहिए।
अगर इसके बाद भी पहनने वाले को गर्मी से निजात नहीं मिलती है तो वो ब्रा के साइड में लगे छोटे से बांस के चमचे से अपने ऊपर पानी की बूंदे गिरा सकती है या ब्रा के साथ में लगे छोटे से हाथ के पंखे से हवा कर सकती हैं।इसके अलावा महिलाएं अपने निचले हिस्से को भी इन बांस के चमचे से ठंडा रख सकती हैं कंपनी ब्रा के साथ में एक मिनी नेट स्कर्ट भी दे रही है जो मच्छरों से बचाने में मदद करेगी।कंपनी का मुख्य उद्देश्य जापान में बिजली बचाना है पिछले साल आई सुनामी के बाद जापान में बिजली की भारी कमी देखी जा रही है। इसे बनाने वाली कंपनी ट्रम्प इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय अंत:वस्त्र बनाने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 1886 में जर्मनी में हुई थी। फिलहाल इस कंपनी का दुनिया के 120 देशों में कारोबार है कंपनी में 36,500 कर्मचारी काम करते हैं।ट्रम्प ने आइस पैक ब्रा के नए कलेक्शन को टोक्यो में प्रदर्शित किया। इन ब्रा के साथ एक जेल दिया जाता है जिसे पहनने से दो घंटे पहले फ्रीजर में रखना होता है।
0 comments:
Post a Comment