Thursday, May 10, 2012

बिना ड्राइवर ही चलेगी शंघाई मेट्रो ट्रेन

शंघाई| शंघाई में बिना ड्राइवर मेट्रो ट्रेन चलाने के परीक्षण किये जा रहे हैं। समाचार पत्र शंघाई डेली की रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई मेट्रो अभी बिना ड्राइवर ट्रेन चलाने वाली प्रौद्योगिकी का परीक्षण कर रही है और इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल इस साल के आखिर तक एक मार्ग पर करना चाहती है।
शंघाई शेंटोंग मेट्रो समूह के उपाध्यक्ष शाओ विझोंग ने कहा कि लाइन 10 का विकास मूल रूम में बगैर ड्राइवर मॉडल के लिए हुआ है।मार्ग को 2010 में खोला गया था और इसके एक साल के भीतर बिना ड्राइवर संचालन शुरू किए जाने की योजना थी, लेकिन कम्पनी ने यह मानते हुए इसमें देरी की कि प्रौद्योगिकी परिपक्व नहीं थी।इसके बाद लाइन 10 पर दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर होने के बाद योजना फिर खटाई में पड़ गई। इस दुर्घटना में सैकड़ों यात्री मारे गए थे।

0 comments:

Post a Comment