Wednesday, May 9, 2012

इस खास वीडियो के जरिए शिरडी की अद्भुत साईं आरती में शामिल हो पूरी करें मुरादें


 

जगतगुरु साई बाबा के 'स्वार्थ नहीं, परमार्थ भरे जीवन' के सबक में समाया प्रेम, दया, क्षमा, करुणा का भाव हर हृदय से सारे कलह और दु:ख को निकाल कर मन व जीवन को सुख और आनंद से भर देता है।




यही कारण है कि साईं के दरबार शिरडी में कदम रखना ही भक्त के जीवन में सुखद बदलाव लाता है। खासतौर पर शिरडी में अलग-अलग वक्त पर होने वाली साईं बाबा की आरती में शामिल होते ही साईं के परोपकारी जीवन और भक्तों पर की गई कृपा का स्मरण जीवन के तमाम क्लेशों को अंत कर मनोरथ सिद्ध करने वाला सिद्ध होता है। 


साईं भक्ति से सुख-शांति की मुरादों को पूरा करने के लिए देखें शिरड़ी के दरबार में शाम को होने वाली आरती के अद्भुत क्षण। 



साभार - यूट्यूब

0 comments:

Post a Comment