Thursday, May 10, 2012

फेसबुक ने बनाया हीरो

Facebook gets Arjun Kapoor his first roleआमतौर पर माना जाता है कि स्टार पुत्र, पुत्रियों और उनके रिश्तेदारों को फिल्मों में आसानी से काम मिल जाता है, पर हकीकत कुछ और भी है। कई फिल्मी बैकग्राउंड वालों को काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर की कहानी कुछ ऐसी ही है। अपनी पहली फिल्म इशकजादे में उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए ब्रेक मिला।
यह फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। अर्जुन इसमें परिणीति चोपड़ा के अपोजिट हैं। वाईआरएफ की कास्टिंग डायरेक्टर शानु शर्मा के मुताबिक, मुझे नए चेहरे की तलाश थी। फेसबुक पर फोटो सर्च करने के दौरान मैंने अर्जुन की प्रोफाइल देखी। मुझे उनका चेहरा जंच गया। बाद में मैं उनसे मिली। उनके कुछ ऑडिशन भी लिए गए। तब तक उन्हें यह नहीं पता था कि वह किस प्रोजेक्ट के लिए चुने जा रहे हैं।
अर्जुन इस इंडस्ट्री में पिछले पांच सालों से सक्रिय हैं। शक्ति : द पॉवर, कल हो न हो और सलाम-ए-इश्क में वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। अब जाकर फिल्मों में हीरो बनने का उनका सपना पूरा हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment