Wednesday, May 9, 2012

बोलें ये हनुमान मंत्र, पाएं आगे बढऩे का जबर्दस्त हौंसला

धन, स्वास्थ्य, सुविधा, जरिया होने के साथ ही कामयाबी या विपरीत हालात से बाहर आने के लिए एक ओर बात मायने रखती है। वह है - हौंसला, उत्साह या उमंग। किंतु उतार-चढ़ाव भी जीवन का हिस्सा है। इसलिए अचानक मिले दु:ख या जी-तोड़ मेहनत के बाद भी मिली नाकामयाबी इंसान के हौंसलों को कमजोर करती है। ऐसी हालात में हर कोई नई शुरुआत के लिए कुछ ऐसे उपाय की कामना करता है, जो फिर से नई ऊर्जा से भर दे। 

शास्त्रों में ऐसी ही मुश्किल हालातों से निपटने के लिए देव उपासना का महत्व बताया गया है। इसी कड़ी में उत्साह, ऊर्जा और उमंग पाने और मुश्किलों से बाहर आने के लिए श्री हनुमान की भक्ति प्रभावी मानी जाती है। 

हनुमान की प्रसन्नता के लिए यहां श्री हनुमान स्मरण के ऐसे ही उपायों में छोटे, बोलने में सरल ग्यारह श्री हनुमान मंत्रों को यहां बताया जा रहा है। जिनका मंगलवार, शनिवार या हर रोज ध्यान कष्टों को दूर कर निरोग और ऊर्जावान बनाए रखने वाला माना गया है। जानिए, मंत्र व पूजा उपाय - 

- श्री हनुमान की गंध, फूल, सिंदूर, नारियल, गुड़-चने, धूप, दीप से पूजा कर इन मंत्रों का यथाशक्ति जप करें।

ॐ हनुमते नमः

ॐ वायु पुत्राय नमः  

ॐ रुद्राय नमः  

ॐ अजराय नमः  

ॐ अमृत्यवे नमः  

ॐ वीरवीराय नमः  

ॐ वीराय नमः  

ॐ निधिपतये नमः  

ॐ वरदाय नमः  

ॐ निरामयाय नमः  

ॐ आरोग्यकर्त्रे नमः 

0 comments:

Post a Comment