Tuesday, May 8, 2012

12 करोड़ डॉलर में बिकी पेंटिंग

न्यूयॉर्क। मशहूर चित्रकार एडवर्ड मंच की कलाकृति ‘द स्क्रीम’ लगभग 12 करोड़ डॉलर में बिकी है, जो किसी भी कलाकृति की नीलामी में मिली राशि के मामले में नया रिकॉर्ड है। इस बार 11.9 करोड़ डॉलर में नीलाम होने वाली यह कलाकृति 1895 में बनाई गई थी और इसके आठ करोड़ डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया गया था।
इस मशहूर कलाकृति में एक व्यक्ति को अपना सिर पकड़े हुए दिखाया गया है और उसका मुंह खुला हुआ है। इसकी नीलामी बुधवार यहां की गई। इस राशि में ऑक्शन हाउस ‘सोथेबे’ को दिया गया प्रीमियम भी शामिल है।

नीलामी से जुड़ी एक और रोचक बात ये है कि रीदार ने फोन के जरिए बोली लगाई और सॉथबे ने खरीदार का नाम या उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी जाहिर नहीं की है। अब तक 2010 में 10.65 करोड़ डॉलर में बिकी पिकासो की ‘न्यूड ग्रीन लीव्स एंड बस्ट’ को सबसे महंगा माना जाता था।

0 comments:

Post a Comment