Friday, December 16, 2016

फेसबुक के बाद अब ट्विटर ने भी लॉन्च किया LIVE वीडियो फीचर.....


फेसबुक पर लाइव वीडियो फीचर शुरू होने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भी लाइव वीडियो फीचर शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए आप अपने फॉलोअर्स से लाइव जुड़ सकते हैं। ट्विटर ने इसे अब सभी यूजर के लिए रोल ऑउट कर दिया है। फेसबुक को देगा टक्कर# फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ट्विटर का ये बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले फेसबुक ने लाइव वीडियो फीचर शुरू किया था। जो देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो गया। अब देखना है कि क्या ट्विटर का ये लाइव वीडियो फीचर फेसबुक को टक्कर दे पाता है या नहीं।
ऐसे करें इस्तेमाल अगर आप अपने इवेंट या कुछ भी विडियो को लाइव करना चाहते है तो उसके लिए आपके कंपोज ट्विट ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आप “LIVE” पर टैप करिए। यहां पर आपको प्री-ब्रॉडकास्ट स्क्रीन नजर आएगी जिसे आप अपने अनुसार फ्रेम कर सकते हैं। जब आप लाइव के लिए तैयार हो जाएं तो “Go Live” ऑप्शन पर क्लिक करें। और इसके बाद आपने विडियो के साथ लाइव हो जायेंगे https://youtu.be/IQA8PwVb0ro

0 comments:

Post a Comment