Monday, December 12, 2016

यहां ट्रेन के लिये रोका जाता है प्लेन!!!


जीलैंड में एक ऐसा ट्रैक है जो देखने में तो काफी सामान्य है लेकिन जब इस ट्रैक पर ट्रेन और प्लेन एक साथ दौडऩा शुरू करते हैं तो देखने वाले दंग रह जाते हैं। इस संसार में बहुत सी ऐसी चीजें है जो देखने में तो बहुत सामान्य लगती है लेकिन जिनके बारे में सुनकर हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं। जी हां, न्यूजीलैंड में एक ऐसा ट्रैक है जो देखने में तो काफी सामान्य है लेकिन जब इस ट्रैक पर ट्रेन और प्लेन एक साथ दौडऩा शुरू करते हैं तो देखने वाले दंग रह जाते हैं। आपको बता दें कि जिस एयरपोर्ट पर यह ट्रैक बना हुआ है उसके बीचों-बीच एक रेलवे ट्रैक भी गुजरता है। इस एयरपोर्ट का नाम 'गिसबोर्न एयरपोर्ट' है, जो नॉर्थ आइलैंड के पास स्थित है। यहां सुबह 6:30 से लेकर रात 8:30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही बहुत व्यस्त रहते हैं। इसके बाद रात 8:30 बजे के बाद रनवे को बंद कर दिया जाता है। आपको बता दें की यह रेलवे ट्रैक रनवे के एक दम बीचों-बीच बना हुआ है। जिसके चलते ज्यादातर मौकों पर ट्रेन या प्लेन में से किसी एक को रोक दिया जाता है।

0 comments:

Post a Comment