Monday, December 12, 2016

सिर्फ एक बच्ची को लेने यहां आती है ट्रेन......


जापान की यह घटना वाकई आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, यहां पर एक लड़की को स्कूल छोडऩे और वापिस घर लाने के लिए एक टे्रन रोज आती है। उस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा न तो कोई अन्य सवारी चढ़ती है और न ही उतरती है। आमतौर पर बच्चे बस से ही स्कूल जाते हैं और अगर 2 मिनट भी बच्चा लेट हो जाये तो बस उसे छोड़कर चली जाती है। जापान की यह घटना वाकई आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, यहां पर एक लड़की को स्कूल छोडऩे और वापिस घर लाने के लिए एक टे्रन रोज आती है। उस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा न तो कोई अन्य सवारी चढ़ती है और न ही उतरती है। उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामी शिराताकी गांव के स्टेशन को वहां के रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था क्योंकि वहां ज्यादा सवारियां नहीं मिलती थी। लेकिन वहां से एक बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी। जब रेलवे ने देखा कि उस स्थान से बच्ची के स्कूल जाने के लिए अन्य कोई साधन नही है तो उन्होंने अपनी सेवा जारी रखी। अब यह टे्रन दिन में दो बार एक बार बच्ची को लेने और दोबारा उसे वापिस छोडऩे आती है। ट्रेन के समय को उस बच्ची के स्कूल के समय के अनुसार एडजस्ट किया गया है। रेलवे के अनुसार बच्ची के लिए ट्रेन की यह सेवा उसके हाई स्कूल पास करने तक जारी रहेगी।

0 comments:

Post a Comment