Sunday, December 11, 2016

इस कुर्सी पर बैठते ही मर जाते हैं लोग....


(Thomas Busby’s Chair - A pub in North Yorkshire has a killer chair. Thomas Busby was a petty thief who enjoyed a drink so much that he had claimed a favourite seat in his local pub. In the summer of 1702 Busby got into a blazing row with his father in law who sat in the chair to annoy him. Later that night Busby broke into his father in law’s house and murdered him.) इस चेयर पर बैठने के बाद से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। इतने लोगों की मौत के बाद इस कुर्सी को शापित घोषित कर दिया गया। जब हम खड़े-खड़े थक जाते हैं तो कुर्सी पर बैठकर हमें आराम का अनुभव तो होता ही है साथ ही हमारी थकान भी दूर हो जाती है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आराम पहुंचाने वाली ये कुर्सी क्या
किसी की जान भी ले सकती है। जी हां ये सच है। इस चेयर पर बैठने के बाद से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। इतने लोगों की मौत के बाद इस कुर्सी को शापित घोषित कर दिया गया। कहा जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस कुर्सी को एक पब में रखा गया था जिसे लोगों ने हॉट सीट का नाम दिया लेकिन लोगों ने गौर किया कि इस कुर्सी पर जो बैठता है वह युद्ध से कभी लौट कर नहीं आता। तभी से माना जाता है कि थॉमस ने इस कुर्सी पर दम तोड़ते समय इसे श्राप दिया था कि जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी। इतने लोगों की मौत होने के बाद कुर्सी को शापित घोषित कर दिया गया। You can search as in google as following: Thomas Busby’s Chair ------- A pub in North Yorkshire has a killer chair. Thomas Busby was a petty thief who enjoyed a drink so much that he had claimed a favourite seat in his local pub. In the summer of 1702 Busby got into a blazing row with his father in law who sat in the chair to annoy him. Later that night Busby broke into his father in law’s house and murdered him.

0 comments:

Post a Comment