Tuesday, May 15, 2012

नोटों की आग से सर्दी का बचाव

बुडापेस्ट। ठंड से बचने के लिए लोगों को चादर-कम्बल बांटने और आग जलाने का इंतजाम करते तो सुना होगा, लेकिन ठंड से बचाव के लिए नोटों को जलाना किसी को भी हैरत में डाल सकता है। हंगरी का सेंट्रल बैंक सर्दी से ठिठुरते हुए लोगों की मदद के लिए अपने पुराने नोटों को जला रहा है। बैंक के शीर्ष अधिकारी के अनुसार चूंकि हर साल बैंक को 40-50 टन पुराने नोटों को जलाना पड़ता है। इसलिए बैंक ने सोचा क्यूं न इसे चैरिटी को दानकर जरूरतमंदों की मदद की जाए। इसके लिए बैंक इन पुराने नोटों के बंडल को एक विशेष प्रकार के ईंधन (भूरे कोयले की तरह) में तब्दील करके अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहा है।

0 comments:

Post a Comment