Tuesday, August 6, 2013

अमेरिका में चार साल का बच्चा दोबारा बना मेयर

mayer in america
कमाल कर दिया! अमेरिका में चार साल का बच्चा दोबारा बना मेयर
न्यूयार्क। यकीन नहीं होगा, लेकिन यह हकीकत है। अमेरिका में एक छोटे से शहर के मेयर पद पर चार साल का नन्हा बालक दोबारा काबिज हुआ है, जो अभी तक प्री-स्कूल भी पूरा नहीं कर पाया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, चार वर्षीय राबर्ट 'बॉबी' टफ्ट्स रविवार को मिनेसोटा के छोटे से कस्बे डोर्सेट का मेयर पुन: निर्वाचित हुआ। डोर्सेट के वार्षिक उत्सव में टफ्ट्स के नाम की पर्ची निकलने पर उसे दोबारा कस्बे का मेयर घोषित किया गया। इसके पहले जब वह पहली दफा मेयर चुना गया था तब उसकी उम्र महज तीन वर्ष थी।
पर्यटक स्थल डोर्सेट की कुल आबादी मात्र 22 से 28 लोगों के बीच रहती है। इस छोटे से कस्बे में कोई स्थानीय शासन नहीं है जिसके कारण यहां के लोगों की जब इच्छा होती है तब वे नये मेयर का चुनाव कर लेते हैं, वह भी महज एक डॉलर (करीब 60 रुपये) खर्च कर। इसके लिए स्टोरों पर मतदान बाक्स रख दिए जाते हैं और मतदान से इकट्ठा हुई धनराशि की मदद से कस्बे के लोगों के लिए उत्सव का आयोजन किया जाता है। मेयर के रूप में बॉबी का पहला साल काफी सफल रहा। इस दौरान उसने समर वॉक से 750 डॉलर (45 हजार रुपये) इकट्ठा किए।

0 comments:

Post a Comment