मेलबर्न। 21 वर्षीय एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑनलाइन एपल के स्मार्टफोन खरीदने के चक्कर में धोखे का शिकार हो गई। उसे विक्रेता महिला ने एपल स्मार्टफोन की जगह सेब थमा दिए।
महिला ने एपल के दो स्मार्टफोन खरीदने के लिए गमट्री वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था। इसके शीघ्र बाद एक अन्य महिला ने उससे संपर्क कर कहा कि वह 'दो एपल' बेचना चाहती है। दोनों की मैकडोनॉल्ड रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई जहां इस महिला ने एपल बेचने की बात कहने वाली महिला को 1200 डॉलर (करीब 73 हजार रुपये) का भुगतान कर दिया। उसने सोचा कि इसके बदले में उसे दो स्मार्टफोन के डिब्बे मिले हैं। खरीदार महिला ने तत्काल डिब्बे की जांच नहीं की और घर पहुंचकर देखा कि इसमें दो सेब रखे हुए हैं। हेराल्ड सन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर कांस्टेबल जेस हॉपकिन ने लोगों से कहा है कि वे ऑनलाइन चीजें खरीदते समय सावधान रहें




0 comments:
Post a Comment