Monday, August 5, 2013

अब हवा में उड़ेगी बाइक

अब हवा में उड़ेगी बाइक
लंदन। हवा में उड़ने वाली बाइक अभी तक एक सपना है। मगर जल्द ही यह सपना साकार हो सकता है। वैानिकों ने 95 किलोग्राम की रिमोट कंट्रोल से चलने वाली बाइक बनाई है, जो जमीन से कुछ मीटर की ऊंचाई पर हवा में पांच मिनट तक उड़ेगी।
चेक रिपब्लिक के प्राग में एक प्रदर्शनी में इसके इलेक्टिक प्रतिरूप को दिखाया गया। बाइक ने कुछ देर उड़ान भरी और फिर सफलतापूर्वक वापस जमीन पर उतर आई। बाइक में आगे और पीछे की ओर दो-दो और अगल-बगल बैटरी चालित प्रोपेलर लगे हैं। प्रोपेलर एक तरह का पंखा है जो घूम-घूम कर ऊर्जा पैदा करता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि अभी यह सड़क पर चलने के योग्य नहीं है। कुछ देर उड़ने के बाद बैटरियों को चार्ज करना पड़ता है। ड्यूराटेक बाइसाइकिल्स के टेक्निकल डायरेक्टर मिलान डचेक ने कहा कि हर दस साल बाद बैटरियों की क्षमता दोगुनी हो जाती है इसलिए हम आशा करते हैं कि भविष्य में बाइक की इतनी क्षमता होगी कि इसका प्रयोग खेल, पर्यटन और अन्य कामों में किया जा सकेगा। ड्यूराटेक इस बाइक को बनाने में चेक की दो अन्य कंपनियों टेक्नोडट व इवेकटोर के साथ काम कर रही है। इससे पहले अगस्त, 2009 में ऑक्सफोर्डशायर के आइटी अध्यापक जॉन कार्वर ने एक बाइक बनाई थी जिसे फ्लाइक नाम दिया। यह उड़ान भरने वाला तिपहिया वाहन था। उन्होंने चैरिटी के उद्देश्य से ब्रिटेन में उड़ान भरी। कार्वर का वाहन नागर विमानन प्राधिकरण में पंजीकृत है। इसमें पैराशूट भी लगा है जो बाइक के हवा में होने के दौरान हमेशा खुला रहता है। इस बाइक को हर दो घंटे बाद ईंधन की आवश्यकता होती है और यह 25.4 किलोग्राम भार उठाने में सक्षम है। यह 32 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकती है।

0 comments:

Post a Comment