Tuesday, August 6, 2013

एक ऐसी बिल्डिंग जो गाती है


जर्मनी की यह बिल्डिंग गाती है यहां रहने वाले इंसान नहीं। इसपर लगे इन सैक्सोफोननुमा पाइपों में से बहती है संगीत की धार... कैसे? 
इस बिल्डिंग पर जब भी बारिश की बूंदें गिरती हैं, तो इसमें से निकलता है मधुर संगीत...
जर्मनी के ड्रेसडन में बसी है यह बिल्डिंग। स्टूडेन्ट्स एरिया में बनी यह बिल्डिंग लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

इस बिल्डिंग पर लगे ये पाइप बिल्कुल ऐसे लगते हैं जैसे कोई म्यूज़िकल इन्स्ट्रूमेन्ट नहीं है। पर हैं क्या? 
नहीं-आर्ट के इस बेहतरीन एग्जाम्पल को तीन लोगों ने मिल कर डिजाइन किया है।नहीं। ये सचमुच म्यूज़िकल इन्स्ट्रूमेन्ट्स नहीं हैं। ये तो इस बिल्डिंग के ड्रेन और गटर हैं। है न कमाल?

उन्होंने सोचा, ड्रेन तो बनाने ही हैं। तो क्यों न उन्हें कुछ ऐसे बनाया जाए कि वह सब से अलग हों। और नतीजा, आपके सामने है...
इन छोटे-छोटे पाइपों से जब पानी इस बड़ी पाइप में गिरता है, तब छूटता है संगीत और आस-पास बहने लगता है..
इन ड्रेनेज पाइप्स को शक्ल भी ऐसी ही दी गई है मानो ये म्यूज़िकल इन्स्ट्रूमेन्ट्स हों...


इन पाइपों और गटरों को आपस में ऐसे जोड़ा गया है कि एक का पानी निकल कर सीधा दूसरी में जाता है।
कला का अद्भुत नमूना है यह बिल्डिंग.

0 comments:

Post a Comment