इंग्लैंड। यहां एक बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर ये देख कर दंग हैं कि महज तीन साल की उम्र में उसे शराब पीने की लत कैसे लग गई।डॉक्टरों का अनुमान है कि ये बच्च सबसे कम उम्र में शराब की लत से पीड़ित होने वाला मरीज है। द सन के मुताबिक इस अनाम बच्चे को पिछले छ: महीने से लगातार शराब दी जा रही है। इस लत की वजह से वह वाइल्ड मूड एण्ड व्रिडॉल सिंपटम से ग्रस्त है।ये घटना कोई नई नही है, इससे पहले भी 2008 से 2010 के बीच 12 साल के 13 बच्चे ऐसी ही लत से पीड़ित पाए गए थे। जबकि पिछले महीने ही हार्ट ऑफ इंग्लैंड एन एच एस ट्रस्ट ने आठ साल के एक बच्चे को ऐसी ही लत का शिकार पाया था। इस लड़की को हफ्ते मे कम से कम पांच बार शराब पीने की आदत थी,जिसके लिए वो अपने मां-बाप के ट्रंक से चोरी भी करती थी।मजे की बात है कि वेस्ट मिडलैंड में रहने वालो 13 से 16 साल की उम्र के 106 बच्चों का एलकोहलिक एडिक्शन का इलाज हो चुका है और ये बच्च भी उसी इलाके का है।
0 comments:
Post a Comment