मेलबॉर्न। आर्थिक मंदी की मार से वैसे तो पूरा पश्चिमी जगत प्रभावित हुआ है लेकिन आस्ट्रेलिया पर इसका असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है क्योंकि बेरोजगारी से उबरने के लिए यहां देह व्यापार तेजी से फैल रहा है। इस संभावना का आधार विक्टोरियन सरकार द्वारा जारी ये आंकड़े हैं जिनमें दिखाया गया है कि इस एक शहर में कुल 2530 चकला घर हैं जो छोटी दुकानों या प्राइवेट घरों में चलाए जा रहे हैं।आस्ट्रेलियन एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रमुख विलियम एलबॉम का कहना है कि छोटे पैमाने पर चलाए जाने वाले ये चकलाघर दरअसल अपराधी तत्वों द्वारा चलाए जाते हैं और ये ग्राहको के लिए घातक साबित हो सकते हैं।ए ए ई का मानना है कि वास्विक चकला घरों की संख्या 2500 से कहीं ज्यादा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इनकी वास्तविक संख्या 7000 से भी अधिक हो सकती है। सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि इन्हे चलाने वाले ड्रग डीलर हैं और ये लोग मानव तस्करी में भी शामिल हो सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment