ब्रिटेन। क्या आप मकड़ी से डरते हैं ? अगर हां तो अब आपको और ज्यादा डरने की जरुरत है। क्योंकि अब तक जिसे एक कॉमिक कैरेक्टर या फिल्मी हीरो भर माना जाता था वैसे ही एक मकड़ी की खोज वैज्ञानिकों ने कर ली है। इस मकड़ी को इंग्लैंड के एक रिजर्व में देखा गया है।मकड़ी की एक बेहद दुर्लभ प्रजाति जिसे लाइकेन क्रैब के नाम से जाना जाता है के अवशेष वारेहम के नेचर रिजर्व में पाए गए हैं। इस मकड़ी की खास बात है कि इसका चेहरा मानव से मिलता-जुलता है। पिछले 120 सालों में आठ टांगों वाली ऐसी 41 मकड़ियों को ही देखा गया है। इसे लाइकेन क्रैब कहा जाता है क्योंकि ये मकड़ी जिस पेड़ पर पाई जाती है वो लाइकेन से ढका होता है।ये मकड़ी की एक दुर्लभ प्रजाति है जिसे लाइकेन क्रैब के नाम से जाना जाता है। इसका चेहरा इंसानो से काफी मिलता है।
0 comments:
Post a Comment