प्रेगनेंट टीनेजर की बढ़ती जा रही तादाद ने अमेरिका में अब एक ऐसा स्कूल ही खुलवाने की योजना बना दी है, जहां वे आराम से पढ़ सकेंगी। न्यू यॉर्क में खुलने वाले इस स्कूल में ऐसी टीनेजर भी पढ़ सकेंगी, जो मां बन चुकी हैं।दरअसल इस स्कूल का उद्देश्य यह है कि इस उम्र के पैरेंट्स में आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके। स्कूल के सूत्रों का कहना है कि यहां 300 लड़के-लड़कियों को दाखिला मिलेगा। इनके बच्चों की देखरेख की फ्री व्यवस्था भी स्कूल में रहेगी।इस स्कूल का सेट अप बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा फ्री स्कूल ब्रिटेन में पहले ही खुल चुका है। मुख्य उद्देश्य यह रखा गया है कि इस तरह के पैरेंट्स को लाइफ में पॉजिटिव चॉइस का मौका मिले। जैकलीन वाइडमैन की अध्यक्षता वाले इस स्कूल के संस्थापकों का कहना है कि हम चाहते हैं कि इस तरह के पैरेंट्स सबसे पहले तो हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लें। स्कूल में प्रेगनेंट हुई छात्रा को खास तरह का ऐटिट्यूड मिले ताकि वह सहज होकर पढ़ सके। उसे कई तरह की जरूरी सलाह भी दी जाएंगी।
हालात ये हैं कि 1000 में से हर साल करीबन 77 छात्राएं न्यू यॉर्क में प्रेगनेंट हो जाती हैं। पूरे अमेरिका से यह अंतर सिर्फ 7 का है।कुछ ग्रुप ऐसे भी हैं जो इस तरह के स्कूल खोले जाने का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे सोचते हैं कि पढ़ाई तो सभी की एकसाथ होनी चाहिए। और फिर यह सुप्रीम कोर्ट के 1954 के डिसीजन के भी खिलाफ है। और फिर मोजूदा दौर में बहुतेरे पब्लिक स्कूल पहले ही ऐसे चल रहे हैं जहां सामान्य छात्रों के साथ ऐसे स्टूडेंट्स को भी पढ़ाया जाता है।
0 comments:
Post a Comment