पिछले दिनों मैक्सिको के तटीय शहर एकापुल्को में अचानक समुद्र किनारे पर लाखों मछलियां पहुंच गईं। पानी में पूरा काला रंग छा गया था। ऐसा लग रहा था जैसे पानी में तेल फैल गया है। ये देखकर मछलियां पकड़ने के शौकीन और मछुआरे नाव एवं जाल लेकर समुद्र की तरफ दौड़ पड़े। इस मौके का फायदा उठाने के लिए करीब 20 से 30 मछुआरे और बहुत से लोग अपने बच्चों के साथ यहां आ गए थे। लोगों को मजा आ गया, एक हाथ मारो और जाल भरकर मछलियां पकड़ लो। आम आदमी को लगता है कि जापान की सुनामी इसकी वजह हो सकती है। फिर भी विशेषज्ञ इसके बारे में आश्वस्त नहीं हैं।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के जियोलॉजिस्ट रिच ब्रिग्स कहते हैं कि बेशक ये मामला ऐसा है, लोग जिसके तार कहीं न कहीं सुनामी से जोड़ेंगे। सुनामी की वजह से बहाव भी बदल जाता है, फिर भी दावे से कुछ कह नहीं सकते।
0 comments:
Post a Comment