Monday, March 14, 2011

दुनिया के सबसे लोकप्रिय आत्महत्या स्पॉट से कूदा फिर भी बच गया


सान फ्रांसिस्को। ‘जाको राखे साईयां मार सके न कोई’, यह बात 17 वर्षीय एक किशोर के लिए पिछले दिनों उस समय सच साबित हो गई, जब वह 220 फीट ऊंचे गोल्डन गेट ब्रिज से कूदने पर भी जिंदा बच गया। लूहे ‘ओटर’ विलागोम नामक यह लड़का एक स्कूल ट्रिप के दौरान अपने दोस्तों को आकर्षित करने के लिए ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया और वहां से कूद गया। हालांकि विलागोम खुशकिस्मत था कि उसे सिर्फ मामूली चोटें ही आईं। उसे तुरंत सान फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। दरअसल, जब विलागोम गोल्डन गेट से कूदा वहां से फ्रेडरिक लीकोटरियर गुजर रहा था। उसने उसे देखते छलांग लगाकर उसकी जान बचाई।फ्रेडरिक ने बताया, मैंने सोचा कि वह मरने जा रहा है। इसलिए उसे बचाने के लिए कूद गया। उसका बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। दुनिया का सबसे लोकप्रिय आत्महत्या स्थलों में शामिल गोल्डन गेट ब्रिज के शुरू होने से लेकर अब तक यहां से करीब 1300 लोग कूद चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment