जापान। गत 15 मार्च को एक डीलर की सेवाओं से नाराज कार मालिक ने अपनी लगभग 21 लाख रुपए की लिंबोरनी कार को नौ मजदूर लगा कर बीच सड़क पर तोड़वा डाला।कार मालिक का कहना है कि उसने 15 मार्च का दिन इसलिए चुना क्योंकि ये दिन विश्व उपभोक्ता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस घटना के मार्फत मैं चीन के लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरुक करना चाहता था।कार के मालिक हैन नान का कहना है कि दो महीने पहले कार के इंजन में परेशानी आने पर मरम्मत के लिए गैराज भेजा। सही करने की बजाए बंपर और बॉडी पर खरोंच के साथ कार वापस भेज दी गई। कई बार शिकायत के बाद भी जब कुछ नही हुआ तो मजदूरों को बुला कर ऑफिस के सामने ही मैंन इस तोड़वा डाला।
इस घटना के बारे में कंपनी का कहना है कि जब कार हमारे पास आई तो उस पर पहले से ही निशान पड़े हुए थे। लेकिन जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमने माफी मांगी और बंपर, बॉडी को मुफ्त में बदलने का ऑफर भी किया लेकिन कोई भी समझौता नही हो पाया।
0 comments:
Post a Comment