क्राइस्ट चर्च। माना जाता है कि हर नुकसान के पीछे किसी न किसी का फायदा भी छुपा होता है। प्राकृतिक आपदा का ये दोहरा असर देखने को मिला न्यूजीलैंड में। यहां अभी हाल ही में भू-कंप आया था जिसके बाद दुनिया भर से राहत कर्मी मदद के लिए यहां आए। क्राइस्टचर्च में जमा हुए इन विदेशियों से लोगों को फायदा हो न हो लेकिन वहां की सेक्स वर्कर्स के लिए ये बेहद फायदेमंद साबित हुआ है।यहां की एक सेक्स वर्कर कैंडीस का कहना है कि महज एक शाम में ही उसने 1000 डालर से ज्यादा कमाया है। उसके ग्राहकों में ज्यादातर विदेश से आए राहत कर्मी, निर्माण काम में लगे लोग और पुलिस कर्मी हैं। उसका कहना है कि यहां इस वक्त बहुत सारे मर्द जुटे हुए हैं जिनके साथ उनकी पत्नियां नही हैं। इस वजह से वो बेकाबु हो रहे हैं। पिछले तीन सालों में ये सबसे ज्यादा कमाई है। विदेशी बेहद शालीन होते हैं और वो पैसे भी अधिक देते हैं।गौरतलब है कि गत 22 फरवरी को आए भूकंप में वहां 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद से ही दुनिया के कई देशों ने मदद के लिए यहां अपने लोगों को भेजा। इन विदेशियों की वजह से यहां की सेक्स वर्कर्स की कमाई में बेहद इजाफा हुआ है। इस बारे में एक अन्य प्रॉस्ट का कहना है कि 6.3 की गति से आए भूकंप में हमने अपने घर खो दिए थे लेकिन इस कमाई ने हमारे नुकसान की भरपाई कर दी है।
0 comments:
Post a Comment