Monday, March 14, 2011

शाकाहारी मां-बाप नही ले सकते बच्चे को गोद


यूनान में एक दंपत्ति को बच्च गोद लेने से रोक दिया गया क्योंकि वो दोनो ही न तो मीट खाते थे और न ही मछली। अधिकारियों का कहना है कि उन्हे डर है कि मां-बाप की इस आदत का बच्चे की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।सिटी वेलफेयर सर्विस के एक अधिकारी का कहना है कि हमने क्रिट मेडिकल विश्वविधालय से इस बारे में जानने की कोशिश की। उनका कहना है कि बच्चे के स्वस्थ विकास के लिए मीट,मछली का सेवन जरुरी है।गौरतलब है कि ग्रीस, यूरोप के उन देशों में है जहां जन्म दर बेहद कम है। फिलहाल मामला अदालत में है जिसपर फैसला 16 मार्च को होना है। हालांकि इस देश में बच्चे गोद लेने की शर्तें भी बेहद कड़ी हैं।

0 comments:

Post a Comment