जर्मनी में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है, फिर भी ऐसे लोगों की वहां हर क्षेत्र में जरूरत पड़ रही है। इस खाई को भरने का जिम्मा लक्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने उठाया है। कंपनी ने डिंगॉल्फिंग में नया प्लांट लगाया है, जहां सभी कर्मचारी 50 से ज्यादा उम्र वाले हैं। उन्हें हर सुविधा दी गई है, जिससे उनका दिन आराम से गुजरे और कंपनी को इनके तजुर्बे का फायदा मिले।कंपनी के इस 130 करोड़ के प्लांट में कारों की चेसिस और ड्राइव कंपोनेंट्स जोड़े जाते हैं। यहां उन लोगों को रखा गया है, जिन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया था। यहां पर उम्रदराज लोगों की जरूरत के मुताबिक सारे साधन रखे गए हैं। यहां तक की काम करने के साधन भी ऐसे हैं, जिससे उन्हें शारीरिक तकलीफ न पहुंचे। जिन लोगों को कम दिखाई देता है, वे भी यहां काम कर सकते हैं। इसके लिए रोशनी का भी भरपूर इंतजाम है। इस तरह कंपनी में 50 से ऊपर उम्र वाले कर्मचारियों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ गई है और 2020 तक 45 प्रतिशत बढ़ जाएगी।
0 comments:
Post a Comment