Thursday, December 29, 2016

चीन में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल!!!


दुनिया का सबसे ऊंचा पुल चीन के गुइझाउ में बनकर तैयार हो गया है। पिछले दिनों चीन के इंजीनयरों ने ऊंचे पहाड़ों के बीच गहरी खाई पर इस पुल को बिछा दिया। इस पुल के नीचे एक नदी है जिससे इसकी ऊंचाई 1,854 फीट ऊपर है। चीन में निझू नदी घाटी के ऊपर बने 565 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन हुआ। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 1,341 मीटर लंबे बेईपेनजियांग पुल का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था और सितंबर में इसका निर्माण पूरा हो गया।
पुल के निर्माण में 1,000 से ज्यादा इंजीनियर और तकनीशियन लगाए गए थे। इसकी निर्माण लागत एक अरब युआन (14.4 करोड़ डॉलर) है। बेईपेनजियांग घाटी में स्थित इस पुल के बारे में गुईझो प्रांत के परिवहन विभाग ने बताया कि पुल का डेक और धरती या इसकी सतह के नीचे पानी के बीच की दूरी 200 मंजिला इमारत जितनी है/
यह पुल राजमार्ग का हिस्सा है जो झेजियांग की राजधानी हांगझू और युन्नान के रुइली को जोड़ती है। दक्षिण पश्चिम इलाके में चीन दुनिया के 7 बड़े और उंचे पुल बनाने की योजना बना चुका है। (दुनिया के सबसे उंचे पुल से जुड़ा हैरतअंगेज़ वीडियो)

0 comments:

Post a Comment