तेज खबर सधैं ताजा समाचारहरुको सङ्कलन र प्रकाशन गर्ने साईट हो /यो पेजमा हिन्दी,इङ्लिश र नेपाली भासाका समाचारहरु प्रकासित गरिन्छन/खबर तेज फटाफट /we only post human intrest news in this site.no any political news.all our reader who are intrested for oddnews can find many collection in this site.
दुनिया का सबसे ऊंचा पुल चीन के गुइझाउ में बनकर तैयार हो गया है। पिछले दिनों चीन के इंजीनयरों ने ऊंचे पहाड़ों के बीच गहरी खाई पर इस पुल को बिछा दिया। इस पुल के नीचे एक नदी है जिससे इसकी ऊंचाई 1,854 फीट ऊपर है।
चीन में निझू नदी घाटी के ऊपर बने 565 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन हुआ।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 1,341 मीटर लंबे बेईपेनजियांग पुल का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था और सितंबर में इसका निर्माण पूरा हो गया।
पुल के निर्माण में 1,000 से ज्यादा इंजीनियर और तकनीशियन लगाए गए थे। इसकी निर्माण लागत एक अरब युआन (14.4 करोड़ डॉलर) है।
बेईपेनजियांग घाटी में स्थित इस पुल के बारे में गुईझो प्रांत के परिवहन विभाग ने बताया कि पुल का डेक और धरती या इसकी सतह के नीचे पानी के बीच की दूरी 200 मंजिला इमारत जितनी है/
यह पुल राजमार्ग का हिस्सा है जो झेजियांग की राजधानी हांगझू और युन्नान के रुइली को जोड़ती है। दक्षिण पश्चिम इलाके में चीन दुनिया के 7 बड़े और उंचे पुल बनाने की योजना बना चुका है।
(दुनिया के सबसे उंचे पुल से जुड़ा हैरतअंगेज़ वीडियो)
सङ्कलक तथा सम्पादक (Editor in chief/collector) Rohit Bhattarai(ammit)-रोहित भट्टराई (अमित) अमेरिका क्यानाडा प्रतिनिधि (Canada reprensative) ईश्वर थापा www.torontonepal.com नेपाल प्रतिनिधि (Nepal representative) pukar gurung
0 comments:
Post a Comment