Thursday, December 29, 2016

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI),अब मशीन चेहरा देखकर बताएगी क्या खाएंगे आप?


अब आपको बार-बार केएफसी में जाकर अपनी मनपसंद डिश ऑर्डर करने के लिए मेन्यू में झांकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि चीन के एक केएफसी आउटलेट में ऐसी मशीन लगाई गई है जो आपको चेहरे को देखकर ही ये बता देगी कि आपने पिछली बार क्या ऑर्डर किया था और आपने सबसे ज्यादा बार किया ऑर्डर किया है,और आपको क्या खाना चाहिए।
केएफसी ने अपने चीन के एक आउटलेट में इस मशीन को लॉन्च किया है। इस मशीन का मकसद ग्राहकों को खाने का बेहतर अनुभव देने के साथ-साथ लोगों की परेशानी को कम करना है। आपको बता दें कि चीन में केएफसी के 5000 आउटलेट हैं।
इस मशीन को इंस्टीट्यूट ऑफ डीप लर्निंग ने बनाया है। ये मशीन चीन के सर्च इंजन बाइडू पर आधारित है। कंपनी की माने तो ग्राहक जब भी रेस्टोरेंट में आएगा तो मशीन उसका चेहरा देखकर बता देगी कि उसने पिछली बार क्या खाया था।
आर्टिफिशियल इंटलिजेंस वाली ये मशीन ग्राहकों के चेहरे और उम्र को देखकर उसका आंकलन करेगी और देखेगी कि उसका मूड कैसा है और उसे क्या खाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment