अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Sunday, May 10, 2020

अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूनम पांडे गिरफ्तार, कोरोना वायरस लॉकडाउन में ....

एक्ट्रेस औरन मॉडल पूनम पांडे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मॉडल को बॉयफ्रेंड सैम अहमद के साथ मरीन ड्राइव के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूनम पांडे और उनके बॉयफ्रेंड को कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों लॉकडाउन के बाद भी अपनी कार में घूमने निकले थे, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त कर ली है।
पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की ओर से रात 8 बजे पूनम शोभनाथ पांडे के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उनकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।'
बता दें कि पूनम पांडे की पहचान उनके बोल्ड वीडियो और तस्वीरों की वजह से है। पूनम पांडे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के लिए वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान भी वो लगातार अपने बोल्ड वीडियो शेयर करती रहती हैं। अगर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो एक्ट्रेस सिर्फ बोल्ड वीडियो शेयर करती हैं और उनके व्यूज भी काफी ज्यादा है। 
पूनम पांडे कई बार न्यूड फोटोज को लेकर खबरों में रही हैं औ कई बार अपने चैलेंज की वजह से खबरों में आई है। एक बार 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया के लिए न्यूड होने की बात कहकर पूनम ने खूब चर्चा बटोरी थी।

Alia Bhatt ने 8 साल की उम्र में ही बता दिया था - एक्ट्रेस बनूंगी, वीडियो हुआ वायरल

Alia Bhatt ने बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया है। उनके खाते में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं और उनकी एक्टिंग का लोहा हर किसी ने माना है। आलिया ने अपनी सादगी और बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आठ साल की आलिया भट्ट शो जीना इसी का नाम है में अपने पेरेंट्स और बहनों के साथ पहुंची थी।
इस शो को सुरेश ओबेरॉय होस्ट कर रहे हैं। इस वीडियो में महेश भट्ट और सोनी राजदान का इंटरव्यू लिया जा रहा है। महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी बैठी है। दो बेटियों शाहीन और आलिया को स्टेज पर बुलाया जाता है। जब होस्ट सुरेश ओबेरॉय ने आलिया भट्ट से पूछा कि वह बड़ी होकर क्या बनना चाहती है तो उन्होंने एक्ट्रेस बनूंगी। वहीं शाहीन से जब पूछा गया तो कहती है कि वह एक्ट्रेस बिल्कुल भी नहीं बनना चाहतीं। शाहीन तो एक राइटर बनना चाहती थीं।
https://www.facebook.com/khabartej/

Thursday, May 10, 2018

पाकिस्तान में फर्जी पायलटों की भरमार

विमान में 10,000 मीटर की ऊंचाई पर अगर आपको पता चले कि पायलट फर्जी है तो सोचिए मुसाफिरों की क्या हालत होगी. पाकिस्तान में ऐसे दर्जनों फर्जी पायलट पकड़े गए हैं.

Pakistan Fluggesellschaft PIA Premier (PIA)
पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) ने सुप्रीम कोर्ट को पायलटों की फर्जी डिग्री मामलों की जानकारी दी है. सीसीए के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के 24 पायलट और 67 क्रू मेम्बर फर्जी डिग्री के साथ पकड़े गए. मामले के सामने आने के बाद 17 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है. 7 को कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला है.

असल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएए ने पाकिस्तान की सभी एयरलाइन कंपनियों के कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच शुरू की. सबसे पहले सरकारी एयरलाइंस पीआईए के 1,972 कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच की गई. इस दौरान पता चला कि विमान परिचालन से जुड़े 91 कर्मचारियों ने फर्जी डिग्रियों का सहारा लिया. फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब कार्रवाई हो रही है.

सुप्रीम कोर्ट में सीएए की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है, "पीआईए के मौजूदा 451 पायलटों में से 319 की डिग्री/सर्टिफिकेट सही पाए गए. 124 पायलटों की डिग्री/सर्टिफिकेटों की जांच चल रही है. फर्जी डिग्री वाले सात पायलट अब भी काम कर रहे हैं क्योंकि अदालत ने उनके पक्ष में ऑर्डर (स्टे) दिया है."

Pakistan International Airline PIA (Reuters/F. Mahmood)
अब तक पीआईए में सामने आ चुके हैं सैकड़ों केस

पीआईए के बाद अब प्राइवेट एयरलाइंसों की बारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, "प्राइवेट एयरलाइंस शाहीन एयर, एयर ब्लू और सेरेने एयर ने अपने पायलटों और केबिन क्रू के दस्तावेजों की जांच करने के लिए कुछ वक्त मांगा है. इन कंपनियों का कहना है कि उन्होंने ऐसी जांच पहले कभी नहीं की है, लिहाजा थोड़ा वक्त चाहिए. सीएएस की समिति ने उन्हें पत्रों के जरिए विस्तार से बताया है कि एक महीने के भीतर इस प्रक्रिया को कैसे पूरा करना है."

यह मामला जुलाई 2017 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने शाहिद खाकान अब्बासी की भी लुटिया डुबो सकता है. अब्बासी एयर ब्लू के सीईओ और प्रेसीडेंट हैं. फर्जी डिग्री मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सारी एयरलाइनों के शीर्ष अधिकारियों को समन किया है. चीफ जस्टिस मियां शाकिब निसार ने अपने आदेश में कहा, "हमने एयर ब्लू के सीईओ को समन किया है. उन्हें खुद को एयर ब्लू के चीफ की तरह पेश करना होगा, न कि प्रधानमंत्री की तरह." सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री का एक निजी एयरलाइन कंपनी का सीईओ होना, हितों के टकराव का गंभीर मामला भी है.

यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान की एयरलाइंसों में फर्जी कर्मचारी पकड़े गए हैं. इससे पहले भी 2016 में 39 और 2014 में 300 कर्मचारी फर्जी डिग्री के चक्कर में नौकरी गंवा चुके हैं.

Thursday, February 15, 2018

रंग बदलती है ये बिल्ली, 55 करोड़ लग चुकी है कीम

बिल्ली अपना रंग बदल लेती है, इसके शरीर पर कभी-कभी हिन्दू, सिख और मुस्लिम धर्म के धार्मिक चिह्नï भी दिखाई देने लगते हैं।...

ये तो हम सभी जानते हैं कि गिरगिट की ये खासियत होती है कि वह अपना रंग बदल सकती है। वह जिस स्थान पर बैठी होती है अपना रंग वैसा ही कर लेती है। लेकिन क्या आपने किसी ऐसी बिल्ली के बारे में भी सुना है जो गिरगिट की तरह रंग बदल लेती है।

गुजरात के अंकलेश्वर की शिवदर्शन कालोनी में स्थित है किशोर गायकवाड का घर। किशोर बताते हैं कि वे 2013 में मुम्बई गए थे और एक मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे एक बिल्ली को पत्थर से मार रहे थे। किशोर से देखा न गया और वह बिल्ली को उन बच्चों से बचाकर अपने घर ले आये। घर लाने के बाद उन्हें पता चला कि ये बिल्ली तो अन्य बिल्लियों से कुछ खास है दरअसल ये बिल्ली अपना रंग बदल लेती है, इसके शरीर पर कभी-कभी हिन्दू, सिख और मुस्लिम धर्म के धार्मिक चिह्नï भी दिखाई देने लगते हैं।

इस बिल्ली की खासियत जानने के बाद कई लोगों ने इस बिल्ली को खरीदने की पेशकश भी की लेकिन किशोर ने इस बिल्ली को बेचने से मना कर दिया। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि लोगों ने इस बिल्ली की कीमत 55 करोड़ तक लगा रखी है।

आसमान से आएगी बेतार बिजली


जापान ने बिजली के पोलों और तारों से मुक्ति पाने का तरीका खोजा. वैज्ञानिकों ने एक जगह से दूसरी जगह बिना तार के बिजली भेजने में ऐतिहासिक कामयाबी पाई.
जापानी वैज्ञानिकों ने अतिसूक्ष्म तंरगों का इस्तेमाल करते हुए 10 किलोवॉट बिजली को 500 मीटर दूर भेजा. प्रयोग की सफलता का दावा करते हुए मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज ने कहा, "अपने प्रयोग के जरिए हमने दिखा दिया है कि भविष्य में व्यावसायिक रूप से बेतार बिजली भेजना मुमकिन है."

मित्सुबिशी के बयान जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) की ऐसी ही खोज के बाद आया. इससे एक दिन पहले जाक्सा के वैज्ञानिकों ने भी 100 फीसदी अचूक तरीके से 1.8 किलोवॉट बिजली 55  मीटर दूर भेजा.
आईएसएस की तरह होंगे सौर उत्पादन स्टेशन

तकनीक को बेहतर कर भविष्य में अंतरिक्ष से धरती पर बिजली भेजी जा सकेगी. जाक्सा के प्रवक्ता ने प्रयोग संबंधी जानकारी देते हुए कहा, "यह पहला मौका है जब कोई दो किलोवॉट जितनी बड़ी मात्रा में बिजली को माइक्रोवेव्स के जरिए एक छोटे टारगेट पर भेजने में सफल हुआ है. इसके लिए बेहद अत्याधुनिक कंट्रोल डिवाइस का इस्तेमाल किया गया."

जाक्सा लंबे समय से अंतरिक्ष के लिए सोलर पावर सिस्टम बनाने की कोशिश कर रही है. धरती के मुकाबले अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा पैदा करने के फायदे ज्यादा हैं. वहां मौसम की मार नहीं पड़ेगी और दिन व रात का चक्कर भी नहीं होगा.
लेजर तकनीक के जरिए भी ऐसा करने की कोशिश हो रही है

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और कई अन्य इंसानी उपग्रह लंबे समय से आकाश में सौर ऊर्जा के मदद से ही बिजली जुटाते हैं. ऐसी बिजली को धरती पर लाना अब तक वैज्ञानिकों को एक स्वप्निल कल्पना की तरह लगता रहा. लेकिन जापानी वैज्ञानिकों की खोज बता रही है कि एक दिन इंसान अंतरिक्ष से धरती पर बिजली ला सकेगा. जाक्सा के प्रवक्ता कहते हैं, "इस तकनीक को व्यवहार में लाने में दशकों लग सकते हैं, शायद 2040 या उसके बाद."

वैज्ञानिक इस राह की चुनौतियों से भी वाकिफ हैं. धरती से 36,000 किलोमीटर की दूरी पर सोलर पैनलों का ढांचा स्थापित करना और वहां से पृथ्वी तक बिजली लाना आसान नहीं. जाक्सा के मुताबिक अंतरिक्ष से बिजली लाने के लिए विशाल ढांचों को आकाश में भेजना होगा. उन्हें बनाने और उनके रखरखाव के तरीके भी खोजने होंगे.

अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा बनाने का विचार 1960 के दशक में अमेरिकी और जापानी वैज्ञानिकों को आया. 2009 में जापान ने इस प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद देकर शुरू किया. द्वीपों से बना देश जापान बिजली के लिए परमाणु ऊर्जा, कोयले और जैविक ईंधन पर निर्भर है. 2011 के फुकुशिमा हादसे के बाद से ही देश में परमाणु ऊर्जा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में टोक्यो ऊर्जा के लिए एक बिल्कुल नया रास्ता खोजना चाह रहा है.

ओएसजे/आरआर (एएफपी)

Tuesday, January 30, 2018

'टू फेस' वाली अनोखी कार, एक साथ दो लोग कर सकते हैं ड्राइव

आपने कार की कई डिजाइन देखी होगी, लेकिन क्या कभी टू फेस वाली कार देखी है। 'टू फेस' यानी कार का फ्रंट और बैक साइड एक ही तरह से दिखता हो। इंडोनेशिया के एक मैकेनिक ने ऐसी कार बनाई है जिसे एक साथ दो लोग ड्राइव कर सकते हैं। खास बात ये है कि कार को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उसका फ्रंट किस तरफ है। कैसे बनाई कार...
इन्डोनेशिया में 71 साल के रोनी गुनावान रहते हैं। पेशे से मैकेनिक रोनी का सपना था कि वो कोई यूनिक काम करे। सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने टू फेस वाली ये कार बनाई। जिसमें रोनी के अलावा 10 वर्कर्स ने रात-दिन मेहनत की और करीब 6 महीने में कार को डिजाइन किया।

काटनी पड़ी दो कार
रोनी ने टू फेस कार बनाने की शुरूआत पिछले साल के मिड में की थी। उन्होंने दो टोयोटा लिम्बो कारों को एकदम बीच से काटा। फिर दोनों के फ्रंट पार्ट को वेल्डिंग के जरिए जोड़ा। इसके बाद फीनीशिंग ऐसी की गई कि कार का फ्रंट साइड, बैक साइड की मिरर इमेज लगता है।

कार में कितने हैं इंजन 
कार में दो इंजन, दो स्टीयरिंग व्हील, दो पैडल, दो गियर सेट और एक गैस टैंक है। कार को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि दो ड्राइवर एक साथ इसे कंट्रोल कर सकते हैं। रोनी का कहना है कि इसे पार्क करने में आसानी होगी।

पुलिस ने रोड पर ले जाने से रोका
15 जनवरी को रोनी कार लेकर पहली बार रोड पर गए तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कार जब्त कर ली। पुलिस ने कहना था कि कार की डिजाइन ट्रेफिक रूल्स को फॉलो नहीं करती है। दरअसल कार में दो नंबर प्लेट लगाए गए थे और दोनों का रजिस्ट्रेशन नंबर अलग-अलग था। इसके बाद पुलिस ने कार को इसी शर्त पर छोड़ा की रोनी दोबारा कार को रोड पर नहीं लाएंगे।

Wednesday, August 2, 2017

एक हफ्ते में करोड़ो की मालकिन हो गई ये लड़की

अमेरिका की रहने वाली 19 साल की रोजा डॉमिनिग्वेज ने लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। एक टिकट की कीमत 320 रुपये थी। रोजा अक्‍सर लॉटरी की टिकट खरीदती हैं। पर कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ कि एक हफ्ते में दो बार उनकी लॉटरी निकल आये और वो करोड़पति हो जाएं। रोजा बताती हैं उन्‍हें लॉटरी का टिकट खरीदना अच्‍छा लगता है। वो अपनी किस्‍मत आजमाती हैं। लॉटरी की टिकट लेने के लिये रोजा हफ्तेभर पहले तो डॉलर जोड़ती हैं फिर जाकर लॉटरी टिकट ले आती हैं। इस बार जब वो पहली लॉटरी टिकट लेकर आईं तो उन्‍होंने एक लॉख डॉलर की रकम जीती। रोजा ने जीती 4 करोड़ की रकम
एक लाख डॉलर जीतने के बाद रोजा की खुशी को ठिकाना नहीं रहा। वो फिर से लॉटरी खरीदने के लिये लॉटरी की दुकान पर गईं और एक लॉटरी की टिकट खरीद कर लाईं। इस बार भी किस्‍मत उनके साथ थी और उन्‍हें फिर से पांच लाख डॉलर की लॉटरी जीती। लॉटरी जीतने के बाद रोजा के बैंक में करीब 4 करोड़ 23 हजार रुपये प्रवेश कर चुके हैं। रोजा ने बताया कि वह इस रकम से शॉपिंग करेंगी और नई कार खरीदेंगी। इसके अलावा भी रोजा ने एक लंबी शॉपिंग लिस्‍ट तैयार रखी है। वो पूरे हफ्ते खूब शॉपिंग करेंगी और दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करेंगी। 

Tuesday, August 1, 2017

101 साल की महिला बनी मां, मेडिकल जगत अचंभे में


बहुत से लोगों का मानना है कि एक उम्र के बाद महिलाओं में प्रजनन संबंधी परेशानियां दिखने लगती है और उम्र बढ़ने के साथ साथ महिलाओं में प्रजनन क्षमता भी कम हो जाती /


बहुत से लोगों का मानना है कि एक उम्र के बाद महिलाओं में प्रजनन संबंधी परेशानियां दिखने लगती है और उम्र बढ़ने के साथ साथ महिलाओं में प्रजनन क्षमता भी कम हो जाती है। लेकिन यह सच नहीं है इटली में रहने वाली 101 साल की एक महिला ने इसे गलत साबित किया है। यहां 101 वर्षीय इस महिला ने बच्चे को जन्म देकर दुनिया के साथ-साथ विज्ञान को भी चौंकाकर रख दिया है। 

महिला ने एक 9 पौंड के बच्चे को जन्म दिया है। इस खबर के बाद चिकित्सा जगत में इसकी आलोचना भी की गई। इसका कारण  था कि  महिला की परिपक्व उम्र के बावजूद अंडाशय प्रत्यारोपण। तुर्की में एक निजी क्लीनिक में डा.एलेक्जेंड्रो पोपोलिकि द्वारा इस महिला के अंडाशय प्रत्यारोपित किया गया। इस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद बहुत सारे विवादों ने भी जन्म लिया क्योंकि यह यूरोपीय कानूनों के तहत अवैध माना जाता है।

मां बनी अनातोलिया व्हर्टाडेला अपने 17 वें बच्चे फ्रांसिस्को के जन्म को भगवान का आशीर्वाद मानती हैं। उन्होंने बताया कि 16 बच्चों को जन्म देने के बाद वह 48 साल की उम्र में खुद को डिम्बग्रांथि कैंसर के कारण बेकार और दंडित महसूस करती थी, लेकिन एक बार फिर से मां बनने के बाद वह खुद पर गौरव महसूस कर रही हैं।

Monday, January 2, 2017

इस गांव में नही निकलता था सूरज तो बना डाला नया सूरज


ये दुनिया अजीबोगरीब स्थानों और मान्यताओं से भरी हुई है। एक ऐसा ही स्थान है इटली का विगल्लेना गांव। ये गांव इसलिए अजीब हैं क्योंकि यहां कभी सूरज ही नही निकलता इससे भी खास बात ये है कि यहां रहने वाले लोगों ने अपना ही सूरज बना लिया।
इस गांव में यही सबसे बड़ी परेशानी थी कि यहां के निवासी सूरज की रोशनी के लिये तरस जाते थे। दरअसल इस गांव के पास स्थित पहाड़ सूरज को इस प्रकार से कवर कर लेता था की गांव तक सूरज की धूप पंहुच ही नही पाती थी। यह गांव मिलान के उत्तरी भाग में 130 किमी नीचे बसा है और लंबे समय तक इस गांव के लोगों को सूरज के दर्शन तक नसीब नही होते। इस गांव में लोगों की संख्या करीब 200 है ये लोग अब मान चुके थे कि यहां कभी सूरज नहीं उगेगा। लेकिन इस गांव के ही इंजीनियर तथा आर्किटेक्ट ने यहां के लोगों के मन में एक आस जगा दी कि अब जल्द ही सूरज उग जाएगा। विगल्लेना गांव के मेयर पेरफ्रांको मिदाली की सहायता से 1,00,000 यूको खर्च करके 40 वर्ग
किलोमीटर शीशे को खरीदा गया और इसको पहाड़ के दूसरी ओर 1,100 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगाया गया और यह शीशा पहाड़ के ऊपर इस तरह से लगाया गया है जिससे सूरज की रोशनी शीशे पर सीधी पड़ें और वह गांव पर धूप बनकर गिरे। इस प्रकार से इस गांव के लोगों ने अपने लिए खुद ही नया सूरज बना लिया है।

Friday, December 30, 2016

Jackie Chan: 'The days when no one listened to Chinese people have gone


Actor Jackie Chan poses with his Honorary Award at the 8th Annual Governors Awards in Los Angeles, California, US, November 12, 2016 On Nov 12, Jackie Chan received an honorary Oscar from the Academy of Motion Picture Arts and Sciences in Los Angeles, becoming the first Chinese actor to win the award. The 62-year-old movie star shared his story in an interview with People's Daily. When he was 22, Jackie Chan went to Hollywood with the hope of becoming an international star. However, he ended up finding it impossible to succeed there using the same style he had developed in Hong Kong. "In America, I could not even offer a little advice. They would not listen to you. I fought with dedication, but they didn't like it… I designed many movements - for example, jumping over a table. But they didn't like it. They thought I was like a monkey," Chan recalled of his early days in Hollywood. With his confidence low, he returned to Asia to pursue his dream.
"When I began shooting movies in America, Americans didn't care about my ideas, and no one listened to my opinion. When I rejected some of their requirements, because I knew no one in Hong Kong would watch films shot in accordance with them, they replied, 'Hong Kong is not our market, just forget Hong Kong.' After Hong Kong returned to China, they said 'China is not our market, forget China.' At that time I thought, you cannot look down on the Chinese even if China is not your targeted market," he recalled. "Today, they ask me what Chinese people like to see. They need to consider every aspect of China because China has gotten strong, and China's film [industry] has gotten strong. The Chinese market has become a big contributor to the global box office. I am really proud of this. The days when no one listened to Chinese people have gone." In Chan's eyes, there are major differences between the interests of Chinese and American audiences when it comes to film.
"They [Americans] like tough guys like Clint Eastwood, who can knock someone out with just one hit. They think it's manly. But in my films, after hitting someone I will draw back my fist and take a deep breath because of the pain. The audience does not accept this because they don't think you are a hero. Their comedies are hilarious; there is no such thing as action comedy. It's like two different worlds," he explained. With a deep understanding of movies in both the US and China, Chan shared his thoughts on the globalization of Chinese film. "We need some internationally recognized films, songs, stars… It takes time for good work and stars to grow. There is no shortcut. We need to create works that will withstand the test of time, which is what I am doing. A hundred years later, I hope people will say China has Bruce Lee, as well as Jackie Chan. That is enough," he said. From:(People's Daily Online)

Priyanka Chopra to produce Nepali language movie


Indian actress Priyanka Chopra is producing a Nepali language movie. According to reports in Indian media, the Hollywood and Bollywood-fame actress will produced a Sikkimese-Nepali film that will be titled 'Paua', which means guest, under her banner Purple Pebble Productions. The Times of India reported that film will revolve around kids who get separated from their parents at the time of unrest. “Priyanka and her mother are keen to nurture local talent and have decided to get local actors and crew members from Nepal and Sikkim on board for the film,” the report added.

China, Nepal To Conduct First Ever Joint Military Drill


China's Defence Spokeman Yang Yujun said they were in "initial communication" on holding military drill. Nepal and China will hold their first ever joint military exercise in early February that will focus on counter terrorism operations and disaster management, a move that may raise concerns in India. Chinese Defence Ministry Spokesperson Yang Yujun said yesterday that China and Nepal had been in "initial communication" on holding the military exercise, and that the details would be announced later. The Nepal Army has also confirmed the joint military drills with China, saying the two sides have decided to hold the exercise in the northern region of Nepal in the second week of February, the Kathmandu Post reported. Although Nepal has been holding joint military exercises with other countries including India and the United States, this is the first time Nepali military would be holding such an exercise with China. "Nepal and China have been exchanging military delegations, visits and courses but such kind of drill is taking place for the first time," NA Spokesperson Brigadier Tara Bahadur Karki was quoted as saying by the daily. "We have nothing much to add to the government's announcement about the proposed exercise," he said. The proposed drill named 'Pratikar-I', will be focused on counter terrorism and disaster management, according to the Defence Ministry. While neither side has yet ascertained the number of troops for the drills, senior NA officials have indicated that it would be "in a small scale even smaller that a platoon level." The move may raise eyebrows in India over the intent of such an exercise, the daily said. A Nepalese Defence Ministry official, however, played down the joint drill, saying it does not carry importance in terms of strategic implications. The new development is seen as China's growing influence in the Himalayan nation since the deterioration of relations between Nepal and India due to the protracted border blockade last year, the daily said.

🙏 HAPPY NEW YEARS TO ALL OUR READERS🙏


HAPPY NEW YEARS🙏 2017 TO ALL OUR 👼READERS,👣FOLLOWERS AND SUBSCRIBERS.HAVE A VERY WARM 💝💞AND VERY COMFORTABLE NEW YEAR.MAY GOD GIVE TO ALL OUR VALUED 🙇READER 🙇VERY GOOD LUCK ✌👌✊👍AND PROSPERITY, FOR YOU AND YOURS FAMILY💏. 🙋🙏🙏🙏🙏 THANKS FOR BEING HERE☺ 🙏🙏🙌🙌 GOOD LUCK.👇 FROM THE EDITOR 💖ROHIT BHATTARAI💜 AND DAINIK TEJ KHABAR 👪FAMILY 😊😊😊🙋🙋🙋😘😘 Twitter:@tejkhabar/facebook:www.facebook.com/dainiktejkhabar.

Most Luxurious and expensive Private Jets In The World


Just decades ago, having the opportunity to fly in an airplane was an amazing privilege that people could share with their friends and family members forever. Usually, the only people who could go on flights on an almost weekly basis were celebrities, elected officials and the extremely wealthy. Back then, the air was simply not an available form of travel for the average person. But in the space of just a few years, that changed quickly. Following World War II, the business for airline jet travel grew, and today, traveling by jet is one of the most common ways to travel anywhere. Millions of passengers take to the skies each year just to get from one place to the next, but when we think of air travel today, we think of packing into coach or second class with dozens, or sometimes hundreds, of other passengers on the same plane. Despite the evolution of air travel, the private jets still only belong to the rich and/or the famous. Some private jets are very big, and others are small, but all are very luxurious and could pass as a home if they needed to. Overall, there are thousands of luxurious, private jets that have been built. The list that we will look at will single out the top ten more luxurious and pricey, privately owned jets that we know of; chances are, there are still some even fancier jets out there. In other words, the private jets that we will see on this list are the top ten most luxurious jets that their owners have allowed the world to see, and simply looking at them is a real treat.
1. Airbus A380 The Airbus A380 has served in airliner fleets for several years now, but a Saudi business investor named Prince Alawaleed bin Talal recently paid three hundred million for a custom one, making it the most expensive plane purchase in history (recorded in the books that is). Not only is the Airbus A380 the most expensive plane ever bought, it’s also the largest. It comes equipped with two levels and lots of living space, a suite and recreational rooms. In contrast, that space in a passenger airliner Airbus A380 would be used to seat more than five hundred passengers. The last impressive feature about the A380 is that despite, being the largest and most expensive plane in the air, it’s also very economical as it minimizes the greenhouse gas emissions.
2.Boeing 747 Your first question may be asking why a Boeing 747 is not only included on this list, but why it landed at the number two spot. After all, a Boeing 747 is most well known as a passenger transport airliner. But there is a specific 747 that stands apart from the rest. A real estate investor named Joseph Lau paid over one hundred and fifty-million dollars for a custom made one that serves as his personal private plane. This particular 747 has more fuselage than typical 747 and more cabin space. Lau has had this cabin space decked out with numerous amenities and luxuries, which include a few personal suites, a private office and even recreational spaces (yes, even in an airplane). You may have traveled on quite a few 747’s or similar airplanes in your life, but without a doubt, none are as nice or luxurious as this one.
3. Gulfstream G-550 Worth over sixty-million dollars, the Gulfstream G-550 is currently owned by a British businessman named Phillip Green, and another G-550 is owned by Lakshmi Mittal, an Indian billionaire. The Gulfstream G-550 is very fast, capable of flying non-stop from South Korea to Florida in just under fifteen hours. While it was originally the fast speed of this plane that brought it to world attention, it is now utilized as a luxurious private jet, consisting of four living areas, as a twelve floor plan configuration, and seating for eighteen people. The plane is also very safe to fly, featuring an infrared camera that can display the flight path in front of the plane when visibility is low. Overall, this plane is an excellent choice for anyone who wants to fly luxuriously, as well as safely, but who can also afford the hefty price tag too, of course.
4. Boeing Business Jet 3 Boeing’s Business Jet 3 stands unique among the other jets in Boeing’s fleet, as the cabin space is extremely large. It also features a dining room, a bedroom suite, a staff room and a lounge. All in all, forty-six passengers can fit into this plane. The Boeing Business Jet 3 has been on the market since 1999.
5.Bombardier Global 7000 Capable of holding up to ten passengers and traveling over seven-thousand miles on a non-stop flight, the Bombardier Global 7000 is one of the most popular private jets in the world, with almost forty of these planes sold in 2013 alone, for a profit of two billion dollars. The plane also features four living spaces, a dinner table that can seat six people, and large windows in the cabin allowing you to look out and gaze at the vast landscape below. Now that this fancy jet is sold out, it will be sometime before enough are built to put it back on the market.
6.Airbus A319 The Airbus A319 currently stands as the second most expensive model of jet in the Airbus fleet, coming in close to eighty-one million dollars for the standard model. A unique feature about the Airbus A319 is that the interior design of the plane is custom made by the owner, making each A319 truly unique from the other. In comparison, most other luxury jets are all the same by brand.
7.Gulfstream G650 The Gulfstream G650 is among the most popular luxury jets for celebrities and the rich alike, and they’ve become so popular that they are now sold out. So far, nearly forty of the Gulfstream G650 have been sold, and another forty are in the process of being manufactured for 2017. The manufacturers are expected to make a seven million dollar profit on each one sold. Most of them will be taken, as there is a very long waiting list. All in all, this jet can fit up to twelve passengers and fly over seven thousand miles non-stop.
8.Boeing Business Jet 2 A.K.A “the Flying Hotel” The Boeing Business Jet 2 looks just like an ordinary travel jet plane on the outside with no noticeable features, but that’s only until you get into the inside of one thousand square feet of lounge, comfortable furniture, a bedroom suite and rich amenities that you would think only belonged in a penthouse. It’s no surprise then, that this plane is also known as the Flying Hotel.
9.Embraer Legacy 650 The Brazilian-made Embraer Legacy 650 is currently owned by Jackie Chan, who paid close to thirty million dollars for this jet. This jet is marked on the outside by red and golden dragons that are painted along the side, as well as a Jackie Chan logo.
10.Dassault Falcon 900 Not only is the Dassault Falcon 900 very luxurious, it’s also very fast and sleek. It is capable at flying at high speeds of close to six hundred miles per hour, at extreme temperatures. What additionally makes this jet very attractive is that it uses significantly less fuel and carbon footprints than the other jets on this list, so even for a wealthy person, it is very economical to travel in. Courtesy:picture and feature from www.therichest.com By:Jay Adrianna (For my personal collection)

Thursday, December 29, 2016

चीन में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल!!!


दुनिया का सबसे ऊंचा पुल चीन के गुइझाउ में बनकर तैयार हो गया है। पिछले दिनों चीन के इंजीनयरों ने ऊंचे पहाड़ों के बीच गहरी खाई पर इस पुल को बिछा दिया। इस पुल के नीचे एक नदी है जिससे इसकी ऊंचाई 1,854 फीट ऊपर है। चीन में निझू नदी घाटी के ऊपर बने 565 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन हुआ। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 1,341 मीटर लंबे बेईपेनजियांग पुल का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था और सितंबर में इसका निर्माण पूरा हो गया।
पुल के निर्माण में 1,000 से ज्यादा इंजीनियर और तकनीशियन लगाए गए थे। इसकी निर्माण लागत एक अरब युआन (14.4 करोड़ डॉलर) है। बेईपेनजियांग घाटी में स्थित इस पुल के बारे में गुईझो प्रांत के परिवहन विभाग ने बताया कि पुल का डेक और धरती या इसकी सतह के नीचे पानी के बीच की दूरी 200 मंजिला इमारत जितनी है/
यह पुल राजमार्ग का हिस्सा है जो झेजियांग की राजधानी हांगझू और युन्नान के रुइली को जोड़ती है। दक्षिण पश्चिम इलाके में चीन दुनिया के 7 बड़े और उंचे पुल बनाने की योजना बना चुका है। (दुनिया के सबसे उंचे पुल से जुड़ा हैरतअंगेज़ वीडियो)

120 किलो वजन की लड़की बन गई ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर...


अर्जेंटीना में 120 किलो वजन की एक मॉडल ने अपने से कहीं ज्यादा खूबसूरत स्लिम मॉडल्स को पछाड़ते हुए सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है।ऐस्टेफेनिया कोरेया नाम की इस मॉडल की उम्र महज 24 साल है और वजन 120 किलो, फिर भी इस मॉडल ने वो कर दिखाया, जिसे खूबसूरत और स्लिम मॉडल नहीं कर पाईं। अपने भारी वजन के होते हुए इस तरह का कोई भी कॉम्पिटीशन जीतना बहुत बड़ी बात है और यही वजह है कि उसने दुनिया का ध्यान अपनी और खींचा है। वैसे इनकी जीत की वजह इनका वजन नहीं इनकी स्पीच है। 120 किलो की मॉडल इस्टेफेनिया कोरिया अपने कॉन्फिडेंस और वजन के दम पर पहले तो वे फाइनल में पहुंचीं और फाइनल में उनकी स्पीच सुनकर सब हैरान थे।
इस स्पीच की वजह से मिला खिताब "मैं इन सभी धारणाओं को तोड़ना चाहती हूं. मेरे लिए ये सिर्फ एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है. मैं यहां मैन्डोजा के नागरिकों की ओर से आई हूं. मैं यहां मैन्डोजा को प्रस्तुत करने आई हूं. मैन्डोजा वाइन बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है और इस वाइन मेकिंग फेस्टिवल में मेन्डोजा को प्रस्तुत करना मेरा कर्तव्य है."
इस्टेफेनिया कोरिया उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपने बढ़े वजन की वजह से परेशान रहते हैं और उनके अंदर हीन भावना पैदा हो जाती है। इस्टेफेनिया कोरिया ने इस खिताब को जीत कर ये साबित कर दिया है कि अगर हौसला हो तो फिगर कोई मायने नहीं रखता।

बिना इजाज़त लाशों को बम बना देती है अमेरिकी सेना, सनसनीखेज़ ख़ुलासा!!


न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट से ख़ुलासा हुआ है कि अमेरिका में मेडिकल रिसर्च के लिए दान दिए जाने वाले शवों का इस्तेमाल गैर कानूनी तरीके से सैन्य परीक्षणों में किया जाता है। एक ऐसा ही मामला सामने आने के बाद रायटर की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि कुल 34 शवों का गलत तरीके से सैन्य परीक्षणों में इस्तेमाल किया गया है। मेडिकल रिसर्च के लिए दान की थी बॉडी जिम स्टौफ़्फ़ेर नाम के एक शख्स की मां डोरिस की मौत 2013 में 74 साल की उम्र में अल्जाइमर बीमारी से हुई। उसने अपनी मां के शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान देने का फैसला किया। उसे उम्मीद थी कि उसकी मां के शरीर पर परीक्षण कर अल्जाइमर रोग के इलाज की खोज हो पाएगी। एक नर्स के सुझाव पर उसने शरीर दान के लिए एक ब्रोकर कंपनी से संपर्क किया। बीआरसी नाम की कंपनी से फोन पर बात करने के बाद आधे घंटे के अंदर ही उनकी एक गाड़ी शव को लेने के लिए पहुंच गई। जिम स्टौफ़्फ़ेर ने सारे कागजात पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने सैन्य, यातायात सुरक्षा और अन्य गैर चिकित्सा प्रयोगों पर रोक लगाने के लिए बने एक कॉलम में टिक भी किया। 10 दिन बाद जब कंपनी के तरफ से जिम को इनकी मां के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी भेजी गई तो उन्हें ये नहीं बताया गया कि उनकी मां के शरीर का इस्तेमाल किस रिसर्च में हुआ।
बम की क्षमता जांचने के लिए किया इस्तेमाल रायटर की रिपोर्ट की मानें तो जिम के मां डोरिस के शरीर का इस्तेमाल अल्जाइमर रोक के लिए हुआ ही नहीं। उनके शरीर को बीआरसी कंपनी ने अमेरीकी सेना के परीक्षण कार्य के लिए भेज दिया और अमेरिकी सेना ने उस शरीर का इस्तेमाल सड़क के किनारे बम ब्लास्ट में होने वाले नुक्सान को मापने के लिए किया। बीआरसी और सेना की रिपोर्ट बताते हैं कि अब तक 20 से ज्यादा शवों का बिना इजाजत के सैन्य परीक्षणों के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। सेना ने दी सफाई अमेरिकी सेना के तरफ से इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा गया है कि उन्हें कभी भी कोई फार्म नहीं मिलता है जिसपर ये लिखा हो कि उनके परिजन शव पर सैन्य परीक्षण नहीं करवाना चाहते। सेना को बीआरसी कंपनी की तरफ से बताया जाता है कि शव के परिजनों ने सैन्य परीक्षण के लिए इजाजत दे दी है। जिसके बाद ऐसे टेस्ट किए जाते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI),अब मशीन चेहरा देखकर बताएगी क्या खाएंगे आप?


अब आपको बार-बार केएफसी में जाकर अपनी मनपसंद डिश ऑर्डर करने के लिए मेन्यू में झांकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि चीन के एक केएफसी आउटलेट में ऐसी मशीन लगाई गई है जो आपको चेहरे को देखकर ही ये बता देगी कि आपने पिछली बार क्या ऑर्डर किया था और आपने सबसे ज्यादा बार किया ऑर्डर किया है,और आपको क्या खाना चाहिए।
केएफसी ने अपने चीन के एक आउटलेट में इस मशीन को लॉन्च किया है। इस मशीन का मकसद ग्राहकों को खाने का बेहतर अनुभव देने के साथ-साथ लोगों की परेशानी को कम करना है। आपको बता दें कि चीन में केएफसी के 5000 आउटलेट हैं।
इस मशीन को इंस्टीट्यूट ऑफ डीप लर्निंग ने बनाया है। ये मशीन चीन के सर्च इंजन बाइडू पर आधारित है। कंपनी की माने तो ग्राहक जब भी रेस्टोरेंट में आएगा तो मशीन उसका चेहरा देखकर बता देगी कि उसने पिछली बार क्या खाया था।
आर्टिफिशियल इंटलिजेंस वाली ये मशीन ग्राहकों के चेहरे और उम्र को देखकर उसका आंकलन करेगी और देखेगी कि उसका मूड कैसा है और उसे क्या खाना चाहिए।

Wednesday, December 28, 2016

फेसबुकले अस्मिता र सम्पत्ति खतरामा!


कमला (नाम परिवर्तन) लाई फेसबुकमा एउटा युवाको साथी बन्ने अनुरोध (फ्रेन्ड रिक्वेस्ट) आयो। कमलाले अनुरोध गर्ने युवाको विवरण हेरिन्। युवा युरोपमा बस्ने नेपाली रहेछन्। उनले साथी बन्ने अनुरोध स्विकारिन्। कमला र ती युवा सामाजिक सञ्जाल फेसबुकमा साथी भए। सरकारी सेवामा अधिकृत स्तरको जागिरे कमलासँग बिस्तारै ती युवासँग च्याट (लेखेर हुने कुराकानी) हुन थाल्यो। युवाका कुराकानी र प्रसंग चाखलाग्दा बन्दै गए। अविवाहित कमलालाई युवाको गफले मोहित बनाउँदै लग्यो। केही महिनाको अन्तरालपछि च्याटमै कमला र युवाको मित्रता प्रेममा परिणत भयो। अब दृश्यसहितको संवादमा कहिले युवाले त कहिले कमलाले दायरा नाघ्दै गए। सामाजिक सञ्जालकै दृश्य संवादमा कमला र युवा दुवैले गोपनीयता भन्ने केही बाँकी राखेनन्। तर, त्यही घनिष्टता अहिले कमलाका लागि जीवनकै ठूलो भुल साबित भएको छ। विवाहको मिति र योजनासमेत फेसबुकबाटै तय गरेका युवक अन्तर्राष्ट्रिय ठग भएको तथ्य सार्वजनिक भएपछि कमलाको दैनिकी तनावग्रस्त बन्यो। कमलाजस्तै काठमाडौंकी अर्की एक महिलाले फेसबुकमा साथी बनेका युवाले अमेरिकाबाट पठाएको २० लाख रुपैयाँको उपहार लिन आठ लाख खर्च गरेकी छन्। तर, उपहार हात पर्न सकेको छैन। ती युवाले उनलाई सुरुमा साथी बनाएर उनको व्यक्तिगत र पारिवारिक जानकारी लिएका थिए। उनलाई सबैभन्दा आकर्षक वस्तुका विषयमा सोधेर सोही वस्तु खरिद गरेको भन्दै फोटो पठाएका थिए। उपहार पार्सल गरी पठाएको जानकारी दिएर बिदामा बसेका ती युवा उनले रकम पठाएको भोलिपल्टबाटै सामाजिक सञ्जालबाट हराए। उनलाई उपहार पठाउन लाग्ने भन्सार महसुल भन्दै भारत र भैरहवाबाट फोन गरी रकम मागिएको थियो। केही लाख खर्च गरेर लाखौंको सामग्री पाउने चाहनामा उनले आठ लाख गुमाएको अनुसन्धानमा खुलेको छ। केन्द्रीय अनुसन्धान ब्युरो (सीआईबी) मा फेसबुकलाई माध्यम बनाएर ठगिएका आधा दर्जन उजुरी परेका छन्। ब्युरोका अनुसार ठगिने सबै महिला छन्। अधिकांशलाई उपहारको लोभ देखाउर भन्सार र भाडाबापतको रकम भन्दै पैसा मागिएको छ। केही युवतीसँग भने अश्लील दृश्यसहित संवाद भएको उजुरी परेको ब्युरोले जनाएको छ। 'अमेरिका र युरोपबाटै गिरोहले धन्दा चलाएको देखिन्छ। भारत र नेपालमा रहेका गिरोहका सदस्य रकम लिने र फोन गर्ने कार्यमा जुटेको भेटियो,' ब्युरोका प्रमुख डिआईजी नवराज सिलवालले भने। उनका अनुसार धनाढ्य परिवारका गृहिणी गिरोहको पहिलो निसानामा परेका छन्। यस्तै केही जागिरे र कामकाजी महिलासमेत गिरोहबाट ठगिएको ब्युरोको अनुसन्धानमा देखिएको छ। 'हामीले एक हजार पाँच सयको हाराहारीमा युवती तथा महिला ठगिएको अनुमान गरेका छौं, निवेदन आउने क्रम जारी छ। ठगिएका केही महिला परिवारको प्रतिष्ठाका कारण सार्वजनिक हुन चाहेनन्,' सिलवालले भने। ब्युरोमा परेको उजुरीअनुसार उपहारको लोभमा परी ठगिने महिलालाई अमेरिकामा रहेका युवाले उपहार पठाएको जानकारी दिएपछि आफू बिदामा रहने बताएका थिए। उनले उपहार पठाएको तेस्रो दिन भारतबाट कसैले फोन गर्दै उपहार महँगो भएको र भन्सारमा मिलाउने भन्दै रकम मागेको थियो। नेपालबाट पैसा पठाएको दोस्रो दिन भैरहवाबाट नेपाली युवाले फोन गरी थप रकम माग गरेका थिए। भैरहवामा रकम पठाएको दुई सातासम्म उपहार हात नपरेपछि महिला ब्युरोको सम्पर्कमा पुगेकी हुन्। 'हामीले ठग गिरोहको निर्देशनमा रकम पठाउन सघाउने दुईजनालाई पक्राउ गरेका छौं। सामाजिक सञ्जालमार्फत भएको कुराकानीका आधारमा व्यक्ति पहिचान र पक्राउ गर्न समय लाग्छ, अनुसन्धान जारी छ,' ब्युरोकी एसपी मिरा चौधरीले भनिन्। उनले यस्तै प्रकारको ठगीको घटना केही महिनाअघि मकवानपुरमा समेत भएको बताइन्। ब्युरोले मंसिर २३ मा एक महिलाको उजुरीपछि ललितपुर सुन्धाराका अनिलनाथ श्रेष्ठ र काठमाडौं बनस्थलीकी अनीता महर्जनलाई नियन्त्रणमा लिएर अनुसन्धान गरिरहेको छ। दुवैले ठगिने महिलाले पठाएको रकम व्यवस्थापन गर्न सघाएको ब्युरोको प्रारम्भिक अनुसन्धानबाट खुलेको हो। डिआइजी सिलवालका अनुसार गिरोहका सदस्यमध्ये एउटा समूहले नेपालमा रहेका धनाढ्य गृहिणी र जागिरे युवती पहिचान गर्ने, गिरोहकै अर्को समूहले साथी बनाएर उपहार पठाएको भन्नेसम्मको चरण पूरा गर्ने र अन्य सदस्यले रकम व्यवस्थापन गर्ने गरेका छन्। गिरोहले एक लाखदेखि २० लाखसम्म उपहार, वैदेशिक रोजगार र विवाहको प्रलोभन देखाएर सयौं महिलाबाट रकम ठगेको सिलवालले बताए। 'पत्याउनै नसक्ने परिवारका पढेलेखेका महिला पीडित भएको भेटियो, गिरोहका सदस्यले आफू युरोपका विभिन्न देश र अमेरिकामा बसोबास गर्ने नेपाली भएको विश्वास दिलाएपछि मात्र ठग्ने योजना अघि सार्ने गरेका छन्,' सिलवालले थपे, 'कसैले भनेकै भरमा पत्याउँदा यहाँ अस्मिता र सम्पत्ति दुवै खतरामा परेका हुन्।' ब्युरोले घटनाको अनुसन्धानका लागि फेसबुकको प्रधान कार्यालय र इन्टरपोलसमेतको सहयोग लिने भएको छ। 'आवश्यकताअनुसार समकक्षी प्रहरी र निकायको सहयोग लिएर घटनाका दोषीलाई पक्राउ गर्न ब्युरो जुटेको छ। ठगिनबाट बच्न सचेतनासमेत आवश्यक छ,' एसपी चौधरीले भनिन्।

चटपटेवाला बने हिरो आलोम


"आलोमसँग सेल्फी फोटोका लागि बंगाली टिम क्रिकेटरसमेत लालायित भएको तस्बिर बाहिरिएपछि चर्चा चुलिँदै गएको हो ।" भारतमा चियावाला र नेपालमा तरकारीवालीले सोसल मिडिया हुँदै संसारभर तहल्का मच्चाए । उनीहरूले पाएको चर्चाकै भरमा फिल्म खेल्ने अफर पनि आए । तर यतिबेला बंगलादेशका एक हिरो भने ‘सुपरस्टार’ भइसकेपछि सोसल मिडियामा छाएका छन् । असरफुल अलोम सइद नाम गरेका युवक यतिबेला हिरो आलोम नामले भाइरल बनेका छन् । कतिपय मिडियाले त उनलाई सिधै भारतका रजनीकान्तसँग समेत दाँजेर बंगलादेशी रजनीकान्त भनेका छन् । हिरो आलोमले पाँच सयभन्दा बढी म्युजिक भिडियोमा काम गरिसकेका छन् । सन् २००१ देखि ग्ल्यामर दुनियाँमा करिअर सुरु गरेका उनी हिरोको प्रचलित मान्यताअनुसार न गुड लुकिङ छन्, न त मसलबन्द बडी नै । कालो वर्णका यी हिरोका दाँत केही बाहिर निस्केका छन् भने ज्यान मरनच्याँसे प्रकृतिको छ । उनको देख्नमा एउटै राम्रो भनेको कपाल सर्लक्क परेको छ । बंगलादेशमा ठूलो फ्यान फलोइङ कमाइसकेका हिरो आलोमसँग सेल्फी फोटोका लागि बंगाली टिम क्रिकेटरसमेत लालायित भएको तस्बिर बाहिरिएपछि चर्चा चुलिँदै गएको हो । हिरो आलोमलाई भाइरल बनाउने काम भने भारतीय सोसल साइट प्रयोगकर्ताले गरिदिएका हुन् । सिक्स र एट प्याक हिरोमा विश्वास गर्ने बलिउड र भारतका लागि उनको सानो जीउडाल र कालो वर्णको हिरो छवि अनौठो लाग्नु स्वाभाविक नै हो । हिरो आलोमलाई खिसिटिउरी गर्ने लहर यतिबेला नेपालसम्मै छाएको छ । तर ती सबै व्यंग्य र कटाक्षलाई उनको लगातारको मिहिनेत र लगनशीलताले खण्डन गरिदिन्छ । कुनै बेला हिरो आलोम सडक छाप थिए । उनी दस वर्षको छँदा बाबुले आमासहित उनलाई घरबाट निकालिदिए । सडकमा आएका आलोमले त्यसपछि बाबुकै धन्दा चनाचटपटे बेच्ने काम थाले । पढाइ त उनको त्यसपछि ब्रेक लागि नै हाल्यो । तर आशा र हिम्मत भने उनले रोकेनन् । दिनभरि चनाचटपटे बेचेपछि आलोम साँझ एक भिडियो पार्लरमा आएर बस्थे । पछि उक्त पार्लर आलोमले किने । दिनमा चटपटे बेच्ने आलोम साँझ फिल्म र गीतका डीभीडी बेच्थे । एक दिन अब्दुर रज्जाक नाम गरेका एक व्यक्तिले उनलाई केबल टीभीमा कामका लागि अफर गरे । सीडी र डीभीडीका चक्का बेच्दाबेच्दै आलोमलाई भित्री मनमा हिरो बन्ने इच्छा पलाइसकेको थियो । केबल टीभीमा काम गर्ने भएपछि यसले मूर्त रूप लिई नै हाल्यो । सन् २००८ मा हिरो आलोमले पहिलो म्युजिक भिडियोमा मोडलिङ गरे । उक्त भिडियोलाई उनले आफ्नै केबल टीभीबाट रिलिज गरे । दर्शकले भिडियो खुबै रुचाए । त्यसपछि आलमबाट उनी हिरो आलोमको बाटो खन्दै अघि बढे । ‘पहिले केटीहरू मसँग काम गर्न हिचकिचाउँथे’ हिरो आलोमलाई आफू हिरो जस्तो लुक्स नभएकै कारण युवतीहरू स्क्रिन जोडी बन्न नचाहेको थाहा थियो । तर आलोमले यसमा लज्जाबोध गरेनन् । बरु आफ्नो उद्देश्यमा अडिग रहे र अघि बढ्दै गए । अहिले युट्युबमा उनका म्युजिक भिडियो लाखौंले हेर्न थालेका छन् । युट्युब हिट भएपछि भने हिरो आलोमलाई अहिले फिल्म र सिरियलबाट पनि अफर आउन थालेको छ । यतिबेला उनले हिरो हुनुको पुरानो मान्यतालाई समेत तोड्न सफल भएका छन् । आलोमलाई यतिबेला गरिब निम्न वर्गका दर्शकले आफ्नो हिरो मान्न थालेका छन् भने उनी केही गर्न चाहनेका लागि प्रेरक पनि बनेका छन् ।