Friday, December 9, 2016

व्हाट्स एप लेकर आया दो नए फीचर, क्या आपने किया ट्राई ?


व्हाट्स एप ने अपने एंड्रॉइड वर्जन में दो नए फीचर शुरु किए हैं। इनमे से पहला फीचर वीडियो स्ट्रीमिंग है और दूसरा एनिमेटेड जिफ इमेज का है। यह फीचर पहले सिर्फ व्हाट्स एप के बीटा वर्जन यूजर के लिए उपलब्ध था लेकिन अब यह सभी एंड्राइड यूजर्स के लिए भी होंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्स एप का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड कर लें। जाने क्या है इन फीचर्स में इस फीचर में आपको वीडियो देखने के लिए वीडियो के पूरा डाउनलोड होने का इंतजार नही करना पड़ेगा। आप रिसीव किए गए वीडियो को डाउनलोड होने के दौरान ही देख सकेंगे। व्हाट्स एप में अब डाउनलोड की जगह प्ले का बटन होगा। इसके अलावा अब एंड्रॉइड पर व्हाट्स एप ऐनिमेटेड GIF तस्वीरों को भी सपॉर्ट कर रहा है। व्हाट्स एप यूजर्स अपनी गैलरी से GIF फाइल को अटैच करके भेज सकते हैं या फिर किसी और से आई तस्वीर को भी फॉरवर्ड कर सकते है।

0 comments:

Post a Comment