Friday, December 9, 2016

मां ने ठंड में मरने के लिए फेंका, अब सात समंदर पार मिला नया जीवन !!!!!


दरभंगा के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से एक मासूम को ब्रिटिश दंपती ने गोद लिया। मासूम को असली मां ने ठंड में मरने के लिए फेंक दिया था। लेकिन, उसे सात समंदर पार नया जीवन मिला है। मासूम नवजात को उसकी मां कड़ाके की ठंड में कचरे की ढ़ेर पर छोड़ गई थी। अब उसे सात समंदर पार नई मां मिल गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 16 महीने की शालू को भारतीय मूल के ब्रिटिश दंपती हर्कीन कौर खाल्या व जगजीत सिंह खाल्या ने गुरुवार को गाेद लिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने उन्हें बच्ची को सौंपा। गोद लेनेवाले इंगलैंड की नागरिकता ग्रहण कर वहां के निवासी बन गए हैं। शादी के 15 साल बाद भी कोई संतान नहीं होने के कारण उन्होंने बच्ची को गोद लिया है। यह पहला मौका है जब दरभंगा के दत्तक ग्रहण संस्थान से कोई बच्ची किसी विदेशी परिवार ने गोद ली है। बच्ची की नई मां हर्कीन कौर कॉस्टयूम डिजाइनर हैं तो पिता जगजीत सिंह बीबीसी न्यूज में कार्यरत हैं। उन्होंने × गाेद लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो वर्ष पहले कराया था। जांच के बाद उन्हें गोद लेने के योग्य पाया गया।

0 comments:

Post a Comment